राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स सहित कई प्रमुख हस्तियों ने लगाई बनभोरी माता के दरबार में हाजिरी
ऐतिहासिक शक्तिपीठ बनभोरी धाम में नवरात्रों के पावन पर्व पर शनिवार क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बरवाला : ऐतिहासिक शक्तिपीठ बनभोरी धाम में नवरात्रों के पावन पर्व पर शनिवार को सप्तमी पर भी श्रद्धालु उमड़े और छप्पन भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। मंदिर में गठजोड़े की रस्म अदा करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ 24 घंटे मंदिर परिसर में भंडारा चलाया गया। हजारों की संख्या में मंदिर में धागा बांधकर श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी। भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स भी नवरात्रों पर शनिवार को सप्तमी पर माता बनभौरी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। यहां पर राज्यसभा सांसद का मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी के अनुसार ऐतिहासिक शक्ति पीठ में नवरात्रों पर कई अन्य प्रांतों से भी विशिष्ट व्यक्ति माता के दरबार में दर्शनों के लिए पहुंचे। इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हाईकोर्ट के जज महावीर ¨सह, सुप्रीम कोर्ट के जज एसएम मिश्रा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य डा.हर्ष मोहन भारद्वाज, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जींद, कुरुक्षेत्र के जज अर¨वद बंसल, राजगढ़ से जज राजेश कुमार, दिल्ली से जज बलवंत राय बंसल, उत्तराखंड के भाजपा के महामंत्री नरेश बंसल, शक्ति पुरी महाराज, स्वामी सूर्यानंद सरस्वती सहित अनेक विशिष्ट व्यक्ति दर्शनों के लिए पहुंचे। बनभौरी धाम में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां पर कई धर्मशालाए बनी हुई है। इन धर्मशालाओं में कई संस्थाएं आकर भंडारे लगाने के साथ-साथ सेवा करती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।