आइपीएल में इस बार धमाल मचाएंगे हरियाणा के सात क्रिकेटर्स, कोई बल्लेबाज तो कोई बॉलर
रोहतक से दीपक हुड्डा करनाल से नवदीप सैनी जींद से यजुवेंद्र चहल भिवानी से प्रदीप सांगवान फरीदाबाद से राहुल तेवतिया अंबाला से वैभव अरोड़ा व नूंह से शाहब ...और पढ़ें

रतन चंदेल, रोहतक : हरियाणा के सात क्रिकेटर्स इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में धमाल मचाएंगे। आइपीएल के इस सीजन में किसी का बल्ला आग उगलेगा तो कोई अपनी गेंदबाजी की धार दिखाएगा। सातों क्रिकेटरों का संबंध प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं। हालांकि प्रदेश के ये खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों का ही हिस्सा हैं लेकिन इनके मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक हैं। आइपीएल में इस बार गुजरात टाइटंस व राजस्थान रायल्स में हरियाणा के दो-दो जबकि रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), किंग्स इलेवन पंजाब व लखनऊ सुपरजाइंटस में एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
रोहतक से दीपक हुड्डा, करनाल से नवदीप सैनी, जींद से यजुवेंद्र चहल, भिवानी से प्रदीप सांगवान, फरीदाबाद से राहुल तेवतिया, अंबाला से वैभव अरोड़ा व नूंह से शाहबाज अहमद आइपीएल में धमाल मचाएंगे। दीपक पिछले करीब पांच साल से आइपीएल खेल रहे हैं। पहले वे राजस्थान रायल्स, सनराइज हैदराबाद व किंग्स इलेवन पंजाब का भी हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन इस बार दीपक हुड्डा आइपीएल में लखनऊ सुपरजाइंटस की ओर से खेलेंगे। रोहतक में पोलंगी उनका पैतृक गांव हैं।
पोलंगी गांव निवासी दीपक के बड़े भाई संजीव हुड्डा ने बताया कि उनका परिवार दिल्ली व गुरुग्राम में रहता है। 26 वर्षीय आलराउंडर दीपक हुड्डा के पिता जगबीर हुड्डा वायु सेना के जवान और कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं। दीपक हुड्डा की बचपन से ही खेलों में रुचि थी। दीपक अकसर गांव में आते रहते हैं। दीपक पहले बडोदरा से घरेलू क्रिकेट खेलते थे और इस बार उन्होंने राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला है। संजीव के मुताबिक दीपक इसी महीने गांव आए थे और परिवार के सदस्य गांव में ही दादा समाधवाले व अन्य मंदिर में मत्था टेकने गए थे। दीपक को आइपीएल में इस बार भी खेलते हुए देखने को ग्रामीण उत्सुक हैं।
आलराउंडर हैं नूंह के शाहबाज
शाहबाज अहमद मूल रूप से हरियाणा के मेवात (नूंह) के हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। इस आलराउंडर खिलाड़ी को बेंगलुरु में आइपीएल 2020 में खेलने का अवसर मिला था। उस सीजन में उन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था। आलराउंडर शाहबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी करते हैं। शाहबाज अहमद इस बार भी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने हैं।
--
अंबाला के वैभव हैं तेज गेंदबाज
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा बने हरियाणा के अंबाला कैंट के पंजाबी मुहल्ला निवासी स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा के घर में खुशी का माहौल है। घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले स्विंग गेंदबाज वैभव इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से भी आईपीएल खेल चुके हैं। इस बार पंजाब की टीम में उनको खेलते हुए देखने को उनके फैन उत्सुक हैं।
राहुल आलराउंडर तो सांगवान हैं तेज गेंदबाज
फरीदाबाद के राहुल तेवतिया इस बार नई टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते दिखेंगे। आलराउंडर क्रिकेटर राहुल तेवतिया इससे पहले दिल्ली राजस्थान रायल्स के लिए भी खेल चुके हैं। इनके अलावा वे किंग्स इलेवन पंजाब टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस टीम के तेज गेंदबाज के रूप में भिवानी के प्रदीप सांगवान खेलेंगे।
राजस्थान टीम का हिस्सा हैं यजुवेंद्र व नवदीप
जींद जिले के रहने वाले यजुवेंद्र चहल राजस्थान रायल्स टीम का हिस्सा बने हैं। लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल इससे पहले रायल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में भी खेल चुके हैं और वे भारतीय क्रिकेट टीम का भी अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा करनाल के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी इस बार राजस्थान रायल्स टीम का हिस्सा है। नवदीप सैनी इससे पहले रायल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से आइपीएल खेले हैं।
--
हरियाणा के ये सात खिलाड़ी दिखाएंगे आइपीएल में दम
खिलाड़ी का नाम पैतृक जिला टीम
शाहबाज अहमद मेवात रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु
वैभव अरोड़ा अंबाला किंग्स इलेवन पंजाब
राहुल तेवतिया फरीदाबाद गुजरात टाइटंस
प्रदीप सांगवान भिवानी गुजरात टाइटंस
दीपक हुड्डा रोहतक लखनऊ सुपरजाइंट्स
यजुवेंद्र चहल जींद राजस्थान रायल्स
नवदीप सैनी करनाल राजस्थान रायल्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।