Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राव तुलाराम शहीदी दिवस पर प्रहरी संस्था ने लगाए 300 पौधे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 11:55 PM (IST)

    शहर की सामाजिक संस्था प्रहरी ने रोपे पौधे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राव तुलाराम शहीदी दिवस पर प्रहरी संस्था ने लगाए 300 पौधे

    फोटो कैप्शन 23 एच आई एस 26

    संस, सिवानी मंडी : शहर की सामाजिक संस्था प्रहरी द्वारा राव तुलाराम शहीदी दिवस के मौके पर शहर के सेठ मेघराज जिदल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में 300 पौधे लगाए और शहीदी दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति एवं समाजसेवी बाबूलाल जिदल ने की। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता भागीरथ जांगड़ा ने बताया कि प्रहरी संस्था की ओर से राव तुलाराम शहीदी दिवस के मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकदिवसीय पौधारोपण अभियान चलाकर के कॉलेज प्रांगण में 300 पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आगाज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह थाना प्रभारी ने पौधारोपण करके किया । उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी का संस्था की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम से पहले कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय मेघराज जिदल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि ओर से शहर को पूरी तरह हरा भरा बनाए जाने की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली हुई है ,इसी कड़ी में शहर को हरा-भरा बनाया जा रहा है तथा फुटपाथ व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किए जा चुके हैं । उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में संस्था ने शहीदी दिवस के मौके पर कालेज प्रांगण में पौधारोपण करने का फैसला लिया था। संस्था के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश खटक, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार झाझरिया ,देवेंद्र नंबरदार, नपा उप चेयरमैन रमेश पोपली, सुशील फौजी लोग उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें