Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा मेें दिनदहाड़े ऑनर किलिंग, युवती व प्रेमी को कोर्ट मैरिज के बहाने बुला गोलियों से भूना

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 06:23 PM (IST)

    रोहतक में कार में सवार एक शादीशुदा युवती व उसके प्रेमी की गोलियों से भूनकर हत्‍या कर दी गई। घटना सरेआम की गई। इस घटना में युवक के भाई को भी चार गोलियों लगी हैं। हालत गंभीर बनी हुई है।

    Hero Image
    रोहतक में विवाहित युवती और लिव इन पार्टनर की गोलियां मार हत्‍या कर दी गई, मौके पर मौजूद भीड़

    रोहतक, जेएनएन। रोहतक में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दिनदहाड़े प्रेमी-जोड़े की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियां लगने से युवक का भाई भी घायल हो गया, जो रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर है। घायल का पीजीआइ में उपचार चल रहा है। परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वारदात का आरोप युवती के स्वजनों पर है। बताया जाता है कि युवती पक्ष ने दोनों की कोर्ट मैरिज कराने के लिए युवक और उसके स्वजनों को बुलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी राहुल शर्मा समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कन्हेली गांव की रहने वाली 32 वर्षीय पूजा का जिले के बखेता गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जबकि पूजा पहले से ही शादीशुदा थीी, जो अपने मायके में रह रही थी। दोनों के स्वजनों को भी प्रेम-प्रसंग का पता था। रोहित के पिता कृष्ण ने बताया कि सुबह से ही युवती के ताऊ कुलदीप और भाई मंजीत के फोन आ रहे थे। जिन्होंने यह कहकर बुलाया कि पूजा और रोहित की कोर्ट मैरिज करा देते हैं। इसके बाद रोहित, उसका बड़ा भाई मोहित, पिता कृष्ण, मां, बहन बबीता और नौ वर्षीय भांजा कोर्ट में पहुंच गए।

    वहां पहुंचने के बाद फिर से फोन आया कि कोर्ट के पास से गाड़ी बुक कर दिल्ली बाईपास पर आ जाओ। उधर से वह पूजा को अपने साथ लेकर आ रहे हैं। स्वजन जैसे ही एमडीयू गेट-1 के सामने पहुंचे तो पहले से मौजूद युवती पक्ष के लोगों ने रोहित को गाड़ी से बाहर उतारकर गोली मार दी। भाई मोहित बचाने उतरा तो हमलावरों ने उस पर भी गोली चला दी। दोनों भाईयों ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सके। रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि चार गोली लगने से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद गाड़ी के अंदर ही पूजा की कनपटी पर भी गोली मार हत्या कर दी।

    वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस दौरान रोहित की बहन और भांजे ने एक प्लाट में छिपकर अपनी जान बचाई। जिनका दो घंटे बाद पता चला।

    -----प्राथमिक जांच में पता चला है कि कोर्ट मैरिज के बहाने से रोहित पक्ष को बुलाया गया था। इसके बाद युवती के ताऊ कुलदीप और अन्य ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। रोहित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए थाना पुलिस और सीआइए की कई टीमों को लगाया गया है।

    - राहुल शर्मा, एसपी रोहतक -------

    हिसार और आस-पास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें