Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनादी कर सस्ती शराब बेचने का आइडिया ठेकेदार को पड़ा महंगा, ठेका सील

    रोहतक में शराब के सस्ते रेटों को लेकर एक शराब ठेकेदार ने शहर में ई रिक्शा पर लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार किया गया था। लाउड स्पीकर पर प्रचार के दौरान बाकायदा शराब के चारों ठेकों के साथ-साथ शराब के ब्रांड का भी जिक्र करते हुए रेट बताए गए थे।

    By Naveen DalalEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    रोहतक के गोहाना अड्डा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके को सील करते आबकारी विभाग के अधिकारी । जागरण

    रोहतक, जागरण संवाददाता। एक आइडिया जिंदगी बदल देता है यह उदाहरण अक्सर कई बार सुनाया जाता है। इसी उदाहरण की तर्ज पर एक आइडिया ठेकेदार को महंगा पड़ गया। आइडिया था शहर में मुनादी करवा सस्ती शराब बेचने का। मामला रोहतक शहर का है जहां लाउड स्पीकर पर शराब के सस्ते रेटों का प्रचार करवाना ठेकेदार को भारी पड़ गया। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने गोहाना अड्डा स्थित शराब ठेके पर पहुंच कर सील लगा दी। हालांकि ठेकेदार ने इसका विरोध किया लेकिन टीम ने उसकी कोई बात नहीं सुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में करवाया था रेट का प्रचार, कार्रवाई करने पहुंची टीम

    शराब के सस्ते रेटों को लेकर एक शराब ठेकेदार ने शहर में ई रिक्शा पर लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार किया गया था। लाउड स्पीकर पर प्रचार के दौरान बाकायदा शराब के चारों ठेकों के साथ-साथ शराब के ब्रांड का भी जिक्र करते हुए रेट बताए गए थे। जिसको लेकर दैनिक जागरण ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। जिसके बाद हरकत में आए आबकारी विभाग की टीम शुक्रवार को दोपहर जांच के लिए शांतमई चौक, गोहाना स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सोनीपत स्टैंड शराब ठेके पर पहुंची।

    जहां पर शराब के रेटों को लेकर जांच पड़ताल की। गाेहाना अड्डा शराब ठेके पर रेट काफी कम मिले, जिसके चलते टीम ने कार्रवाई करते हुए सील लगा दी। हालांकि इस दौरान शराब ठेके पर तैनात कर्मचारियों ने कार्रवाई का विरोध जताते हुए कहा कि शहर में सरेआम अवैध तौर पर शराब बेची जा रही है। टीम उन लोगों पर कार्रवाई करने की बजाए फीस चुका कर ठेका लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

    अधिकारी के अनुसार

    शराब के रेटों को लेकर शहर में प्रचार किया गया था, जो कि गलत है। उन्हें मामले की जानकारी हुई तो रेटों की जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान गोहाना स्टैंड शराब ठेके पर रेट कम मिले, जिसके चलते ठेका सील कर दिया गया है। आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

    ---इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, आबकारी विभाग रोहतक।