Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाटपुट में सीमा व डिस्कस थ्रो में मुस्कान ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 07:35 PM (IST)

    राजकीय बहुतकनीकी में 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू। शाटपुट में सीमा व डिस्कस थ्रो में मुस्कान ने मारी बाजी।

    Hero Image
    शाटपुट में सीमा व डिस्कस थ्रो में मुस्कान ने मारी बाजी

    - राजकीय बहुतकनीकी में 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

    संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में खेल अधिकारी डा. महाबीर सहरावत के दिशा-निर्देशन में दो दिवसीय 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। संस्थान के प्राचार्य डा. कुलवीर सिंह अहलावत ने ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। संस्थान के मीडिया प्रभारी प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि डीपीई बलवान सिंह की देखरेख में लड़कों की शाटपुट प्रतियोगिता में हरीश यादव ने प्रथम, कुलदीप ने द्वितीय, विवेक आनंद ने तृतीय, 800 मीटर दौड़ में सुशील ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय, समीर ने तृतीय, डिस्कस थ्रो में किशोर प्रथम, हरीश यादव द्वितीय, रविन्द्र तृतीय, ऊंची कूद में रविन्द्र प्रथम, गौरव व विजेंद्र द्वितीय एवं हैप्पी व सुशील तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में कुलदीप प्रथम, आदित्य द्वितीय, सुशील तृतीय, ज्वैलिग थ्रो में देवेंद्र प्रथम, विवेक आनंद द्वितीय, कुलदीप तृतीय, 1500 सौ मीटर दौड़ में सुशील प्रथम, अंकित द्वितीय व सूरज तीसरे स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में सारिका प्रथम, मुस्कान द्वितीय व सीमा तृतीय, 800 मीटर दौड़ में सारिका प्रथम, निधि द्वितीय, मुस्कान तृतीय, शाटपुट में सीमा ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय, वर्षा ने तृतीय, डिस्कस थ्रो में मुस्कान ने प्रथम, निशा ने द्वितीय एवं पूजा ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष गजेसिंह, जगमोहन सिंह, राजेश जिदल, राजीव वर्मा, एसपी गर्ग, डा. ओमप्रकाश शर्मा, कपिल भोरिया, रविन्द्र कुमार, गुलशन भ्याना, हवासिंह नांदल, विष्णु कुमार, मनोज गोस्वामी, सुनील कुमार, आनंद सिंह, सतीश कुमार, पारुल शर्मा, डिपल रानी सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें