सेक्टर-13 की सड़कों की हुई दयनीय हालत, पैदल चलना भी हुआ दुभर
जागरण संवाददाता हिसार शहर के पॉश इलाकों में शामिल सेक्टर-13 की सड़कों की हालत ख

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर के पॉश इलाकों में शामिल सेक्टर-13 की सड़कों की हालत खस्ताहाल में पहुंच चुकी है। जगह-जगह पर सड़कें टूटने व गड्ढै बनने से न केवल सेक्टरवासियों को, बल्कि राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह पर हालात इतने खराब है कि टूटी हुई सड़कें दुर्घटना का कारण भी बन रही है। इस मुद्दे को लेकर सेक्टर-13 निवासियों ने हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जजपा प्रत्याशी जितेंद्र श्योराण से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी दिनों में इन टूटी हुई सड़कों की टेंपरेरी मरम्मत करवा दी जाएगी। जिसके बाद नए सिरे से टेंडर लगवाकर इन सड़कों का नव निर्माण करवाया जाएगा।
प्रधान जितेंद्र श्योराण ने कहा कि सेक्टर 13 की कई सड़कों पर आवागमन ज्यादा होने से उनपर लोड है, जिससे उनकी यह दयनीय हालत हुई है। वहीं कई स्थानों पर यह सामने आया है कि अधिकतर सड़कें पानी के कारण खराब हुई है। सेक्टरवासी अपने घर पर गाड़ी धोते या साफ सफाई करते हैं, जिससे पानी सड़क पर फैल जाता है। इससे सड़कें टूटना शुरू हो जाती है और धीरे धीरे वहां पर खड्डे बन जाते हैं। उन्होंने सेक्टरवासियों से भी आह्वान किया कि वे सड़कों पर निकलने वाले पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करे और पानी को सड़क पर आने न दें। इससे न केवल सड़कें टूटने से बचेंगी, साथ ही पानी भी बचेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सेक्टरवासी इस दिशा में सही कदम उठाएंगे और विभाग भी जल्द से जल्द इन टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करवाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।