Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अप्रैल से होंगी सुपर 100 के दूसरे चरण की परीक्षाएं, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड; फ्री में कर सकेंगे IIT की तैयारी

    हरियाणा में सुपर 100 के दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 अप्रैल से 7 मई तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण में चयनित विद्यार्थी कुरुक्षेत्र के सुपर 100 कैंपस में रहेंगे जहां उन्हें मुफ्त कोचिंग मिलेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। छात्रों को आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    सुपर 100 के दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 से, परीक्षार्थियों के विशेष निर्देश जारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में सुपर 100 के दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 अप्रैल से होंगी, जो सात मई तक चलेंगी। पहले बैच की परीक्षा 28 से 30 अप्रैल, दूसरे बैच की एक से तीन मई और तीसरे व अंतिम बैच की परीक्षाएं पांच से सात मई तक होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सुपर 100 के दूसरे चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सुपर 100 के पहले चरण की परीक्षा में मेरिट में रहे विद्यार्थियों को अलग-अलग बैच में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव बारना में स्थित सुपर 100 कैंपस में बुलाया गया है। यहां विद्यार्थियों को तीन दिन के लिए रहना होगा।

    इनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था विकल्प संस्थान द्वारा की जाएगी। परीक्षा पास करने वाले चयनित विद्यार्थियों को दो वर्ष के लिए सुपर 100 कैंपस में रहना होगा, जिसमें उन्हें नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट), राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी (एनडीए) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी कराई जाएगी।

    ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    परीक्षा के लिए चयनित विद्यार्थी https://registration.buniyaadhry.com/student-signin-s100 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को पंजीकरण के दिन सुबह नौ बजे तक रिपोर्ट करना होगा। पंजीकरण सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।

    इसके बाद पंजीकरण की अनुमति नहीं मिलेगी। छात्रों को अपने साथ आधार कार्ड और एक फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट आकार के फोटो, दसवीं की बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र और सुपर 100 लेवल-2 एडमिट कार्ड लाना होगा।

    विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने और ले जाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की रहेगी। अभिभावकों को परिसर में रहने की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि, छात्र के परिसर में रहने के दौरान माता-पिता अपने बच्चे से शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच मिल सकते हैं।

    स्कूल शिक्षा विभाग व विकल्प फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने व उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालने के लिए सुपर 100 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

    कैंपस कोचिंग के साथ ही विद्यार्थियों को केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से भी कोचिंग दी जाती है। कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को ड्रेस, किताबें और टैबलेट के साथ ही सेंटर तक आने-जाने के लिए भत्ता भी दिया जाता है।