Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल का चौकीदार निकला शिकारी, नीलगाय का 20 किलो मांस बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2020 06:39 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार गांव गुराना में वन्यप्राणी जीव की सुरक्षा में चौकीदार ने ही सेंध लग

    स्कूल का चौकीदार निकला शिकारी, नीलगाय का 20 किलो मांस बरामद

    जागरण संवाददाता, हिसार : गांव गुराना में वन्यप्राणी जीव की सुरक्षा में चौकीदार ने ही सेंध लगा दी। वन्यप्राणी विभाग की टीम को सोमवार देर रात सूचना मिली कि किसी ने नीलगाय का शिकार किया है। अलसुबह सीनियर इंस्पेक्टर रामेश्वरदास ने टीम गठित कर गांव में छापामार कार्रवाई की। टीम ने एक घर से 20 किलो नीलगाय का मांस बरामद किया। जिसमें आधा पका रखा था और आधा कच्चा था। साथ ही टीम ने नीलगाय के शिकार में प्रयोग हुई टोपीगन भी बरामद कर ली। टीम ने पकड़े गए व्यक्ति और उसके बेटे से पूछताछ की तो जानकारी मिली की शिकारी एक स्कूल में चौकीदार है, उसका बेटा मजदूरी करता है। दोनों ने अपने दो परिचित शिकारियों के साथ मिलकर देर रात मादा नीलगाय का शिकार किया और सुबह-सुबह उसका करीब 25 किलोग्राम मांस बेच भी आए। वन्यप्राणी विभाग की टीम ने उनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्स 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की। वन्यप्राणी विभाग की टीम में रामेश्वरदास के अलावा उपनिरीक्षक दिनेश जांगड़ा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्ण, लेबर जयपाल और ड्राइवर प्रवीण मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन्यप्राणी विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर रामेश्वरदास ने कहा कि जांच में पता चला कि आरोपितों ने करीब डेढ़ साल की मादा नीलगाय का टोपी गन यानि बंदूक से गोली मारकर शिकार किया। चौकीदारी का काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये पहले भी शिकार कर चुके हैं। नीलगाय के शिकार में दो और शिकारी कौन शामिल थे, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

    -----------------------------

    लॉकडाउन में वन्यजीवों का हो रहा शिकार

    - गांव बोबुआ में नीलगाय का शिकार हुआ। 6 घरों से करीब 20 किलोग्राम नीलगाय मांस बरामद हुआ।

    - गांव मलापुर में कुछ लोगों ने खरगोश का शिकार किया। टीम ने छापा मारा तो तीन लोग भाग गए। टीम ने जाल जब्त किया।

    - गांव हाजमपुर के खेतों से एक शिकारी पकड़ा। उसके पास से एक मृत खरगोश व दो जाल बरामद हुए।

    - गांव खेड़ी बर्की में एक टीम ने एक शिकारी को पकड़ा। उसके पास दो मृत खरगोश भी मिले।

    ---------------------

    छापामार कार्रवाई करते हुए 20 किलोग्राम नीलगाय के मांस के साथ एक चौकीदार और उसके बेटे को पकड़ा है। जिन्होंने शिकार कर नीलगाय का करीब 25 किलोग्राम मांस 100 रुपये प्रति किलोग्राम बेच भी दिया है। उनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्स 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

    - रामेश्वरदास, सीनियर इंस्पेक्टर, वन्यप्राणी विभाग हिसार।