हरियाणा में ड्रापआउट रोकने को छात्रवृति योजना, पोर्टल पर आवेदन से मिलेगा लाभ
ड्रापआउट रोकने के निए छात्रों को छात्रवृति का लाभ दिया जा रहा है। योजना में चुने जाने पर सभी मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में पढऩे वाले विद्यार्थियों को विचारों को विकसित करने के लिए 10 हजार रुपये की इनाम राशि दी जाती है।

जागरण संवाददाता, रोहतक : ड्रापआउट रोकने लिए केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से छात्रों को छात्रवृति का लाभ दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल ई-एमआईएएस पर आनलाइन आवेदन किए जाते है। योजना में चुने जाने पर सभी मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अपने विचारों को विकसित करने के लिए 10 हजार रुपये की इनाम राशि दी जाती है।
इसके अलावा राष्ट्रीय मिंस कम मैरिट छात्रवृति योजना भी क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का क्रियान्वयन आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का ड्रापआउट रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है। योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12 हजार रुपये प्रति वर्ष राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
-एनडीए सुपर-100 के लिए 76 लैब स्थापित
21वीं सदी के कौशल को विद्यार्थियों तक पहुंचाने में विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग व गणित सबसे महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लैब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रदेश में ऐसी 76 लैब स्थापित की गई हैं। सरकार द्वारा एनडीए सुपर-100 कार्यकम शुरू किया गया है, जिसमें एनडीए प्रवेश व एसएससी की तैयारी की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक एवं उच्च शिक्षा देने के लिए सुपर-100 योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को दो वर्ष तक मुफ्त कौचिंग एवं उच्च शिक्षा की सुविधा भी मिलेगी।
-निश्शुल्क कोचिंग के साथ रहने-खाने की सुविधा
नीट एवं जेईई की निश्शुल्क कोचिंग के साथ बच्चों को रहने व खाने की मुफ्त सुविधा, विद्यार्थियों को मुफ्त यातायात सुविधा मिलेगी। इस योजना में हरियाणा राज्य के ऐसे विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने अपनी दसवीं की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण की है। इसमें चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। केवल सरकारी स्कूल के ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जो 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय का चयन कर पढ़ाई कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।