विक्रम कापड़ो हत्याकांड को लेकर अनुसूचित वर्ग संगठनों ने लाठीचार्ज करने पर हिसार पुलिस पर की पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल
विक्रम कापड़ो की हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर हिसार में बड़ा बवाल हो गया। लघु सचिवालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे अनुसूचित ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार। अनुसूचित जाति वर्ग के युवक विक्रम कापड़ो की हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर हिसार में बड़ा बवाल हो गया। लघु सचिवालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। संगठनों के युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बोतलें फेंकी तो साथ ही पत्थरबाजी भी कर दी। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हिसार लघु सचिवालय के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। करीब 15 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी डीसी हिसार को मौके पर बुलाकर ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे।डीसी के ना आने पर अंदर जाकर ऑफिस में ज्ञापन देने की घोषणा कर दी। कुछ शरारती युवा कचहरी के गेट पर चढ़ गए। तभी पुलिस ने गेट से बाहर आकर लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारी दोबारा से लौट आए और पुलिस पर पथराव कर दिया।
बता दें कि विक्रम की हत्या मामले को 13 दिन बीत चुके हैं। पीड़ित परिवार सहित तमाम अनुसूचित जाति वर्ग संगठनों में भारी रोष था। इसी रोष के चलते भीम आर्मी की अगुवाई में विभिन्न दर्जनों अनुसूचित जाति वर्ग संगठनों के आह्वान पर बुधवार 21 सितम्बर 2022 को हिसार बंद बुलाया गया था। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रदीप भांखड़,प्रवक्ता संतलाल अम्बेडकर व एडवोकेट बजरंग इन्दल ने कहा की अनुसूचित जाति वर्गयुवक विक्रम कपड़ों की हत्या के मामले में जिला प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है।
विक्रम की हत्या के बारे में पुख्ता सबूत देने के बाद भी पुलिस हत्यारोपियों का पक्ष लेकर उन्हें बचाने में लगी हुई है। इस मामले में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जाए तो सारा सच सामने आ जाएगा। भीम आर्मी के नेताओं प्रदीप भांखड़, संतलाल अंबेडकर व बजरंग इन्दल ने कहा की मंगलवार को विक्रम की हत्या को तेरह दिन हो चुके है। अब पीड़ित परिवार व अनुसूचित जाति वर्गसंगठनों ने मिलकर निर्णय लिया है की इस हत्याकांड के आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसी कड़ी में आज प्रदर्शन किया गया था।
भीम आर्मी के नेता प्रदीप भानखड़, संतलाल अम्बेडकर व बजरंग इन्दल ने कहा की हिसार बंद में भीम आर्मी की अगुवाई में अनुसूचित वर्ग के दर्जनों जनसंगठन शामिल हुए थे। इसमें नगर निगम हिसार सफाई कर्मचारी यूनियन राजेश बागड़ी, भीम आर्मी हिसार, पीड़ित परिवार, नेशनल अलायंस फॉर अनुसूचित जाति वर्गह्यूमन राइट्स, संत कबीर छात्रावास,गुरु रविदास छात्रावास, अंबेडकर संघर्ष शिक्षा समिति, बाल्मिक हरियाणा संघ, भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन, आदस,नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन, ऑल इंडिया फूड एंड एलाइंस यूनियन प्रमुख है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।