हिसार में फैल रहा स्केबीज इंफेक्शन, बढ़ रहा खतरा, जानें लक्षण और उपाय
हिसार के सिविल अस्पताल में इन दिनों स्केबीज इंफेक्शन के आठ से दस केस सामने आ रहे है। यह रोग प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में रहने से फैलता है। इसलिए बचाव के लिए सफाई का अधिक ध्यान रखने की जरुरत होती है।
हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार में कई लोगों में त्वचा में एलर्जी के मामले सामने आ रहे है। चिकित्सकों के अनुसार यह स्केबीज इंफेक्शन है, जो सर्दी में अधिक फैलता है। लेकिन इस बार गर्मियों में भी यह इंफेक्शन फैल रहा है। यह सफाई न रखने से और इससे प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में रहने से फैलता है। इसलिए बचाव के लिए सफाई का अधिक ध्यान रखने की जरुरत होती है। अगर ध्यान न दिया जाए तो यह लगातार फैलता है।
अब तक सामने आए मामले
नागरिक अस्पताल में इन दिनों ऐसे आठ से दस केस सामने आ रहे है, जिनमें स्केबीज इंफेक्शन मिल रहा है। चिकित्सकों का कहना कि यह इंफेक्शन इन दिनों गर्मी में धुल, मिट्टी से और पसीने आने पर सड़कों से उठी धुल शरीर पर लगने से फैलता है।
स्केबीज के यह लक्षण आ रहे सामने
स्केज में रात में गंभीर और तीव्र खारिश हो सकती है। इसके साथ पित्त, गांठें, फुंसी या पपड़ीदार त्वचा के रूप में दिखाई देने लगती हैं। इसमें छाले भी हो सकते हैं।
ऐसे करें बचाव
- साफ सफाई का अधिक ध्यान रखे।
- परिवार में जितने लोग है सभी का इलाज करए।
- इसमें त्वचा पर बारीक दाने हाेते है, खारिश करने से बचें, क्येंकि इससे घाव हो जाता है और घाव पर बैक्टीरिया से संक्रमण बढ़ता है।
- प्रतिदिन नहाए और नीम के पत्ते डालकर पानी गर्म कर ठंडा कर नहा सकते है या नीम की साबुन इस्तेमाल करें।
- पूरा दिन खारिश होती है तो चिकित्सक से संपर्क करें और इसका उचित इलाज करवाए।
डाक्टर के अनुसार
स्केबीज इंफेक्शन एक एलर्जी होती है। इससे बचाव के लिए सफाई का अत्यधिक ध्यान रखें, एक परिवार में अगर सभी को ऐसी एलर्जी हो रही हो तो सभी इसका इलाज लें, क्योंकि यह एक दूसरे से फैलती है, अगर इससे प्रभावित एक भी व्यक्ति ने इलाज नहीं लिया तो यह दोबारा से सबमें फैलने लगती है। इसलिए घर में किसी एक को एलर्जी हो तो सभी उपचार करवाएं।
---डा. मंजु, नागरिक अस्पताल, हिसार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।