Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    15 साल से काबिज नवीन हटे, सावित्री जिंदल बनीं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की नई अध्यक्ष

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 28 Sep 2019 05:16 PM (IST)

    हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री सावित्री जिंदल महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की नई अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं।

    15 साल से काबिज नवीन हटे, सावित्री जिंदल बनीं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की नई अध्यक्ष

    जेेेेएनएन, हिसार। हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री सावित्री जिंदल महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की नई अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। यहां आयोजित संस्थान की वार्षिक आमसभा में उनका निर्वाचन हुआ। महाराजा अग्रसेन के नाम पर स्थापित अग्रवाल समाज के इस प्रथम मेडिकल कॉलेज को अध्यक्ष के रूप में नवीन जिंदल ने 15 साल अपनी सेवाएं दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी एनके गोयल की देखरेख में हुआ। नवीन जिंदल ने संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोरखपुरिया को अपनी जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन गोरखपुरिया ने सावित्री जिंदल का नाम प्रस्तावित कर दिया। इसके बाद समाज के वरिष्ठ सदस्य आरपी जिंदल ने उनका समर्थन किया और उनके बाद संपूर्ण सदन ने ध्वनिमत से सावित्री जिंदल को अध्यक्ष चुन लिया।

    संस्थान के निदेशक डॉ. गोपाल सिंगल ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में संस्थान को अग्रणी बताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिल्ली के पूर्व विधायक नंदकिशोर गर्ग, सचिव जगदीश मित्तल, कोषाध्यक्ष मनमोहन गोयल मौजूद थे।

    1989 में हुई थी मेडिकल कॉलेज की स्थापना

    महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की स्थापना अग्रवाल समाज ने 1989 में हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल और समाजसेवी घनश्याम दास गोयल के नेतृत्व में की थी। तब से लेकर आज तक चिकित्सा शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज ने कई बड़े मुकाम हासिल किए। आज यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में स्थापित हो गया है और गरीबों-जरूरतमंदों की सेवा का हरियाणा में एक बड़ा केंद्र बन गया है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें