Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया की शादी में एक रुपया और नारियल होगा दहेज, विवाह आज

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 01:26 PM (IST)

    संगीता फोगाट व बजरंग पूनिया की शादी पिछले साल तय हुई थी। दोनों परिवार गांव बलाली व पहलवान बजरंग पुनिया के गांव खुड्डन में बड़ा कार्यक्रम करना चाहते थे। लेकिन सात माह पूर्व कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद स्थितियां बदलती गई।

    Hero Image
    संगीता फोगाट के विवाह में वर व वधु दोनों पक्षों से 50 तक ही मेहमान शामिल होंगे।

    चरखी दादरी, जेएनएन। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान की छोटी बेटी संगीता फोगाट अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ आज को परिणय सूत्र में बंधेगी। दादरी जिले में संगीता के पैतृक गांव बलाली में संगीता के स्वजनों द्वारा पिछले कुछ दिनों से परंपरागत पारिवारिक रस्में पूरी की जा रही हैं, आयोजन को लेकर परिवार में खुशियों का माहौल भी है। हालांकि कोरोना ने इस शादी की चमक हल्‍की सी फीकी जरुर कर दी है। क्‍योंकि कोरोना नहीं होता तो शादी में लोगों का हुजूम नजर आता, मगर अब ऐसा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि मेहंदी, महिला संगीत और हल्‍दी की रस्‍में भी खूब उमंगों से निभाई गई। संगीता फोगाट की बहन गीता और बबीता फोगाट भी काफी उत्‍साहित नजर आईं। सरकार की हिदायतों के अनुसार विवाह में वधु व वर पक्ष दोनों की तरफ से मेहमानों की संख्या काफी कम होगी। वैवाहिक कार्यक्रम में सामाजिक व पारिवारिक परंपराओं की पूरी तरह से पालना होगी।

    उल्लेखनीय है कि संगीता फोगाट व बजरंग पूनिया की शादी पिछले साल तय हुई थी। दोनों परिवार गांव बलाली व पहलवान बजरंग पुनिया के गांव खुड्डन में बड़ा कार्यक्रम करना चाहते थे। लेकिन सात माह पूर्व कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद स्थितियां बदलती गई।

    इसके चलते दोनों परिवारों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइनों की पालना करते हुए बेहद साधारण तरीके से वैवाहिक आयोजन करने का निर्णय लिया है। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान की सबसे छोटी बेटी संगीता फोगाट के विवाह में वर व वधु दोनों पक्षों से 50 तक ही लोग शामिल होंगे।

    प्रयास किया जाएगा दोनों तरफ से यह संख्या 50 से अधिक न हो। संगीता फोगाट के भाई राहुल फोगाट ने बताया कि विवाह पूरी तरह बगैर दान दहेज के होगा। केवल रस्म के तौर पर एक रुपया और नारियल दहेज के रूप में दिया जाएगा। शादी को लेकर परिवार के सदस्यों में उत्साह का माहौल है। शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं उनकी तीनों ही बहनों के पति पहलवान होंगे। इसे लेकर वो उत्‍साहित हैं। चौथी बहन के पति भी पहलवान हाेंगे तो यह और भी सही होगा।