Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar: 72 गांवों के बीमा क्लेम और मुआवजे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता विफल, सड़क पर उतरने की तैयारी

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:51 AM (IST)

    Hisar News 72 गांवों के बीमा क्लेम और मुआवजे की लंबित मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल और प्रशासन के बीच बुधवार को लघु सचिवालय में बैठक हुई। लेकिन सहमति नहीं बनी। प्रशासन ने किसानों को अवगत कराया कि 30 गांवों का बीमा क्लेम आ गया है। 30 में से 17 गांवों का नौ करोड़ 55 लाख रुपये क्लेम डालना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    Hisar News: बीमा क्लेम बीमा क्लेम और मुआवजे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता विफल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। 72 गांवों के बीमा क्लेम और मुआवजे की लंबित मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल और प्रशासन के बीच बुधवार को लघु सचिवालय में बैठक हुई। इन मांगों पर एडीसी नीरज और एसपी मोहित हांडा की अध्यक्षता में किसान नेताओं की करीब दो घंटे तक चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 गांवों का बीमा क्लेम आया- प्रशासन

    लेकिन सहमति नहीं बन पाई। प्रशासन ने किसानों को अवगत कराया कि 30 गांवों का बीमा क्लेम आ गया है। 30 में से 17 गांवों का नौ करोड़ 55 लाख रुपये क्लेम डालना शुरू कर दिया है। रही बात 2020 के 59 करोड़ रुपये मुआवजे की।

    पटवारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद ही मिलेगा मुआवजा 

    अभी पटवारियों की हड़ताल है जो खत्म होने के बाद ही मुआवजा जारी किया जाएगा। किसान बोले किसानों के खाते में पैसा नहीं आया। ऐसे में वीरवार को राजगढ़ रोड जाम करने की ठानी। किसान संगठनों ने ग्रुप के जरिए अलर्ट कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather: प्रदेश के मौसम में हो रहा लगातार बदलाव... शीत लहर जारी, धूप खिलने से मौसम हुआ साफ

    कंपनी ने किया प्रीमियम जिला सचिव व राज्य कमेटी सदस्य सारज भुल्लर ने बताया कि प्रशासन के अनुसार 17 गांवों का क्लेम का नौ करोड़ 55 लाख रुपये खाते में डालना शुरू कर दिया, पर किसी खाते में पैसा नहीं आया। जिन एक लाख 35 हजार किसानों का कंपनी ने प्रीमियम वापस किया है। वह किसान न मुआवजा तो न क्लेम के लिए आवेदन कर पाए। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा का पक्का मोर्चा जारी रहा।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh News: वैवाहिक विवाद में फौजी की नंगा कर थाने में की पिटाई, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब