Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कोरोना रिलीफ फंड में आए 261.23 करोड़ रुपये, अब तक 98.77 करोड़ हुए खर्च

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2020 06:12 PM (IST)

    लोगों ने बचाव के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिल खोलकर अब तक 261 करोड़ 23 लाख रुपये जमा करवाए हैं। 98.77 करोड़ का बजट ही कोरोना बचाव के लिए खर्च हुआ है। यह खुलासा हरियाणा के मुख्य सचिव से मांगी गई आरटीआई के जवाब में हुआ है।

    Hero Image
    स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने 29 जुलाई को आरटीआई से जानकारी मांगी थी

    भिवानी [अमित धवन]। हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बड़ा खतरा बना हुआ। प्रदेश में संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बचाव के लिए किए गए प्रबंध भी नाकाम साबित हो रहे है। बेशक सरकार कोरोना बचाव के लिए खर्च करने के लिए कंजूसी बरत रही हो, लेकिन लोगों ने बचाव के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिल खोलकर अब तक 261 करोड़ 23 लाख रुपये जमा करवाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंकाने वाली बात यह है कि रिलीफ फंड में आई राशि में से भी केवल 98.77 करोड़ का बजट ही कोरोना बचाव के लिए खर्च हुआ है। यह खुलासा हरियाणा के मुख्य सचिव से मांगी गई आरटीआई के जवाब में हुआ है।

    स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने 29 जुलाई को मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत कोविड-19 रिलीफ फंड से संबंधित कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। आरटीआई में बताया गया कि इस फंड में नवंबर माह तक 261.23 करोड़ रुपया जमा हुआ है।

    इसमें से हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण बचाव के प्रबंधों में 98.77 करोड़ रुपया जारी यानी खर्च किया जा चुका है, जबकि कोविड रिलीफ फंड में फिलहाल 162.46 करोड़ रुपया जमा है। बृजपाल सिंह परमार द्वारा मांगी गई आरटीआई का जवाब देते हुए राज्य सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ लेखा अधिकारी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड सैल वित्त विभाग ने यह भी बताया कि इस फंड के पैसे को जारी करने का अधिकार सिर्फ दो अधिकारियों को ही है।

    कोविड रिलीफ फंड का इन विभागों को जारी किया गया बजट

    --रेलवे अथॉर्टी को गृहमंत्रालय हरियाणा--8.21 करोड़

    --एचएमएससीएल पंचकूला-- 41.00 करोड़

    --सीआरआईडी डिपॉर्टमेंट --- 35.43 करोड़

    --राष्ट्रीय आयुष मिशन पंचकूला-- 1.25 करोड़

    --कॉनफेड पंचकूला-- 6.53 करोड़

    --हरियाणा टूरिजम कारपोरेशन ----6.35

    कुल खर्च    ------- 98.77 करोड़

     

    ----चौंकाने वाली बात यह है रिलीफ फंड में दो अरब से अधिक रुपये मिलने के बाद भी लोगों को ठीक इलाज नहीं मिल पा रहा है। लोग कोरोना के बचाव के लिए प्राइवेट अस्पतलों में इलाज लेने को मजबूर है। एक और बात यह है कि कोरोना बचाव में लगे विभागों को एक फुटी कोढ़ी रिलीफ फंड से जारी नहीं की गई है, जबकि अन्य विभाग को राशि जारी की जा रही है।  

    --बृजपाल सिंह परमार, प्रदेशाध्यक्ष, स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन