बहुफसलीकरण से रोहतक के किसान ने बढ़ाई आमदनी, अब दूसरों को कर रहे हैं प्रेरित
एक ओर जहां सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। रोहतक के जिले के बसाना गांव के किसान सोमदत भी ऐसे ही किसान हैं

जागरण संवाददाता, रोहतक : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक ओर जहां सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। रोहतक के जिले के बसाना गांव के किसान सोमदत भी ऐसे ही किसान हैं, जिन्होंने बहुफसलीकरण से आमदनी बढ़ाई हैं।
साेमदत पिछले आठ साल से सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं और मुनाफा उठा रहे हैं। वे अब दूसरों को भी बागवानी फसलें लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोमदत का कहना है कि उनकी फसलों की अच्छी गुणवत्ता के चलते उन्हें बिक्री की भी कोई चिंता नहीं रहती है। उनकी ज्यादातर फसलें तो खेत से ही बिक जाती है। सोमदत के पिता लीलू राम ने उन्हें अलग अलग सब्जियां लगाने की सलाह दी थी। जिसके बाद से ही वे दो एकड़ जमीन में अलग अलग फसलें लगाकर लाभ उठा रहे हैं।
सोमदत के मुताबिक आठ साल पहले उन्होंने आधा एकड़ में भिंडी के साथ घीया और पेठा की फसलें लगाई थी। जिससे उनका उत्पादन अच्छा हुआ तो अगली बार से दो एकड़ में अलग अलग फसलें लगानी शुरू कर दी और लाभ में वृद्धि हुई। वर्तमान में उन्होंने गांव में ही दो एकड़ में भिंडी, टमाटर, घीया, तोरी, खीरा व करेला की फसलें लगाई हुई हैं। उन्होंने फरवरी में फसलें लगाई थी, जिनसे सब्जियों का उत्पादन करीब एक सप्ताह पहले ही शुरू हुआ है।
सोमदत का कहना है कि जून महीने के अंत तक सब्जियों का उत्पादन होने की उम्मीद है। उनके मुताबिक किसान अगर सब्जियों की फसलों में मेहतन करें तो प्रति एकड़ डेढ़ से दो लाख तक की आमदनी हो सकती है। उनको नहरी पानी की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा जमीनी पानी भी अच्छा है। ऐसे में फसल की गुणवत्ता भी अच्छी बनी रहती है। वे अब गांव के अन्य किसानों को बागवानी फसलें लगाकर आमदनी बढ़ाने को प्रेरित करते हैं।
----
बागवानी विभाग की ओर से किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लाभ उठाकर किसान अपनी आमदनी भी बढ़ा रहे है। बसाना गांव के किसान सोमदत भी बहुफसलीकरण कर अपनी आय बढ़ाकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। अन्य किसानों काे भी आय बढ़ानी चाहिए।
- डा. हवा सिंह, जिला बागवानी अधिकारी, रोहतक ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।