मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से आइपीएल में खेलेंगे रोहतक के शिवांक वशिष्ठ
शिवांक वशिष्ठ इस बार न केवल आइपीएल में बल्ले की धार दिखाएंगे बल्कि वे अपनी फिरकी गेंदबाजी से प्रतिद्वंद्वियों की गिल्लायां भी उड़ाते नजर आएंगे। जिले क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोहतक के शिवांक वशिष्ठ इस बार न केवल इंडियन प्रिमियर लीग यानि आइपीएल में बल्ले की धार दिखाएंगे बल्कि वे अपनी फिरकी गेंदबाजी से प्रतिद्वंद्वियों की गिल्लायां भी उड़ाते नजर आएंगे। जिले के गांधरा गांव निवासी शिवांक मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेलेंगे। कोरोना महामारी के चलते आइपीएल इस बार दुबई में होगा। शिवांक वशिष्ठ एक हरफनमौला खिलाड़ी माने जाते हैं, हालांकि ये मुख्य रूप से गेंदबाजी के लिए माने जाते हैं। ये बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं जबकि स्पिन गेंदबाजी भी बाएं हाथ से ही करते हैं।
उनके इस उपलब्धि को लेकर रोहतक ही नहीं प्रदेश भर के ्रक्रिकेट प्रमियों में खुशी की लहर है। उनके गांव में तो युवा वर्ग की खुशी का ठिकाना ही नजर नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि गांधरा गांव से आइपीएल के लिए शिवांग वशिष्ठ का चयन होना पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। अब वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनकर खेल प्रेमियों को गौरवांवित करेंगे।
उनके बिजेंद्र सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि शिवांक के दादा पंडित स्व. मांगेराम का सपना था कि शिवांक देश के लिए खेले। आइपीएल के चयन की उनकी इस उपलब्धि से देश के लिए खेलने का सपना भी और जल्द पूरा होता नजर आ रहा है। बिजेंद्र ने बताया कि शिवांक के पिता राजेंद्र वशिष्ठ परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। वे करीब 15 साल से दिल्ली में रह रहे हैं। उनका बड़ा परिवार है। परिवारें के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं। बता दें कि शिवांक इससे पहले दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं। दिल्ली में ही वे अभ्यास करते हैं। उन्होंने तमाम न केवल फिरकी गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी अपना बेहतरी प्रदर्शन किया है। उनकी खेल प्रतिभा के दम पर ही उनका चयन आइपीएल के लिए किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।