Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ में अमूल एजेंसी संचालक से लूट, जवाबी हमले में लुटेरे का सिर फोड़ा

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 09:07 PM (IST)

    बहादुरगढ़ लाइनपार के जौहरी नगर निवासी मनोज की अमूल दूध की एजेंसी है। उन्होंने पुराने नजफगढ़ रोड पर अपनी दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की शाम को वे दिन भर ...और पढ़ें

    Hero Image
    बहादुरगढ़ में अंडरपास में पास में लूट की घटना।

    बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। बहादुरगढ़ में रेलवे अंडरपास से होकर घर लौट रहे अमूल दूध एजेंसी के संचालक से दो बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की। दो ने उसका रास्ता रोका और तीसरा पैसों से भरा बैग छीन ले गया। उसमें एक लाख आठ हजार रुपये थे। बाद में एजेंसी संचालक ने उसका पीछा करने की कोशिश की तो अन्य दो लुटेरों ने उसे दबोच लिया। उस पर ईंट से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संचालक ने भी खुद को छुड़ाकर ईंट से जवाबी हमला किया। इसमें एक लुटेरे का सिर फट गया। घायल एजेंसी संचालक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। लाइनपार के जौहरी नगर निवासी मनोज की अमूल दूध की एजेंसी है। उन्होंने पुराने नजफगढ़ रोड पर अपनी दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की शाम को वे दिन भर की कलेक्शन का एक लाख आठ हजार कैश छोटे बैग में डालकर घर जा रहे थे। बाइक के हैंडिल पर उन्होंने बैग लटका रखा था।

    जैसे ही रेलवे अंडरपास में पहुंचे तो पीछे से एक बाइक आई। उस पर दो युवक सवार थ। उन्होंने यह कहते हुए मनोज का रास्ता रोक लिया कि हमारे को साइड से टक्कर क्यों मारी। मनोज ने ऐसा करने से इंकार किया। इसी बीच पीछे से एक और बाइक आई। उस पर सवार युवक मनोज का बैग छीनकर फरार हो गया। इधर, जैसे ही मनोज ने उसका पीछा करने की कोशिश की, तो पहले से उसका रास्ता रोके दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया। मनोज ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो उनमें से एक ने उसकी कमर में ईंट से हमला कर दिया।

    इस बीच मनोज के हाथ भी ईंट लगी तो उसने एक का सिर फोड़ डाला। बाद में सूचना पाकर मनोज के स्वजन पहुंच गए। उसे सिविल अस्पताल लाया गया। जिसका सिर फोड़ा उसकी भूमिका पर उलझा मामला :अस्पताल में दाखिल मनोज ने तो लुटेरों में से एक का सिर फाेड़ने की बात कही, मगर उस युवक को भी अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक ने बताया कि बातचीत में मनोज पक्ष ने यह माना था कि उसका सिर तो बीच-बचाव करते हुए फट गया। वहीं मनोज ने ऐसी बातचीत होने से इंकार किया।

    ऐसे में अब पुलिस की जांच से ही मामला साफ होगा। घटना की जांच कर रहे जीआरपी थाना प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि घायल के बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।