बहादुरगढ़ नए बस स्टैंड का मामला, विभाग ने बसों के प्रवेश-निकास के लिए NHAI से मांगी अनुमति
बहादुरगढ़ के नए बस स्टैंड के लिए रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड में प्रवेश और निकास के लिए एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से अनुमति मांगी है ...और पढ़ें

बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से बहादुरगढ़ में जिस नए बस स्टैंड का उद्घाटन मार्च में किया गया था, उसका अब चालू होने का इंतजार है। इस बस स्टैंड का पिछले दिनों चंडीगढ़ से आई टीम निरीक्षण कर चुकी है। लोक निर्माण विभाग ने इस बस स्टैंड को हैंडओवर करने के लिए तैयार कर रखा है, लेकिन रोडवेज विभाग तैयार नहीं हो रहा।
मुख्यमंत्री ने तीन माह पहले किया था उद्घाटन, अब तक चालू नहीं हो सका नया बस स्टैंड
यह मसला जिला उपायुक्त के समक्ष भी उठ चुका है। हालांकि अब रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड में प्रवेश और निकास के लिए एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से अनुमति मांगी है। अभी तक लोक निर्माण विभाग की तरफ से ही इसके लिए पत्र लिखा जा रहा था। मगर अब रोडवेज विभाग पर बस स्टैंड के हैंडओवर का दबाव बढ़ रहा है। तो रोडवेज विभाग ने भी पत्र लिख दिया है। दरअसल, बहादुरगढ़ का यह नया बस स्टैंड बाईपास पर बनकर तैयार हुआ है। इसके लिए रोडवेज विभाग ने 23 करोड़ 30 लाख रुपये जमा करवाए गए थे। 18 बेय का यह बस स्टैंड है।
यहां से हरियाणा के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली आदि राज्यों की बसों का ठहराव व संचालन हो सकेगा। बस स्टैंड के पीछे ही वर्कशाप का भी निर्माण चल रहा है। इस पर साढ़े 16 करोड़ की राशि खर्च होनी है। बस स्टैंड को संबंधित विभाग ने तो अपनी तरफ से पूरा कर दिया और मुख्यमंत्री ने भी करीब तीन माह पहले उद्घाटन कर दिया था, लेकिन अभी तक तो यह बस स्टैंड रोडवेज विभाग के हैंडओवर भी नहीं हुआ है। पिछले दिनों रोडवेज विभाग के मुख्यालय से आई टीम ने जो जो खामियां गिनाई थी, वे लोक निर्माण विभाग ने दूर कर दी।
यू-टर्न से ही होगा बसों का प्रवेश व निकास
बस स्टैंड के लिए एनएचएआइ की अनुमति चाहिए। कायदे से तो बस स्टैंड के प्रवेश और निकास के प्वाइंट पर राजमार्ग के डिवाइडर में कट की जरूरत है, लेकिन इस तरह की अनुमति संभव नहीं है। ऐसे में बस स्टैंड में बसों का प्रवेश व निकास यू-टर्न के माध्यम से ही होगा। रोडवेज के भवन अधिकारी सुभाष ने बताया कि स्टैंड में बसों के प्रवेश और निकास के लिए कट की जरूरत है। इसके लिए पत्र लिखा गया है।
अधिकारी के अनुसार
बस स्टैंड का कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से पूरा हो चुका है। निरीक्षण टीम ने जो खामियां गिनाई थी, उनको दूर किया जा चुका है।
--अनिल रोहिल्ला, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग, बहादुरगढ़।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।