Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ से जल्द ही खाटू श्याम धाम के लिए शुरू होगी रोडवेज बस सेवा, परमिट मांगा

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 10:34 AM (IST)

    खाटू श्याम धाम के लिए रोडवेज बस शुरू हो सकती है। इसके लिए विभागीय मुख्यालय से परमिट की डिमांड की गई है। यदि रोडवेज को परमिट जारी होता है तो फिर बहादुरगढ़ से खाटू श्याम के भक्तों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

    Hero Image
    बहादुरगढ़ से अब खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू करने की कोशिश शुरू हुई है

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : अब जल्द ही बहादुरगढ़ से खाटू श्याम धाम के लिए रोडवेज बस शुरू हो सकती है। इसके लिए विभागीय मुख्यालय से परमिट की डिमांड की गई है। यदि रोडवेज को परमिट जारी होता है तो फिर बहादुरगढ़ से खाटू श्याम के भक्तों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध हो जाएगी। दरअसल, लोकल रूटों पर तो अब प्राइवेट बसों की संख्या बढ़ रही है। सरकार की ओर से प्राइवेट आपरेटरों को नए परमिट जारी किए जाने से झज्जर जिले से आसपास के जिलों के रूट पर अधिकतर बसें प्राइवेट चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ से गुरुग्राम हो या फिर रोहतक, झज्जर, बेरी, खरखौदा आदि रूटों पर प्राइवेट बसों की अधिकता की वजह से रोडवेज बसें कम ही चल पा रही हैं। ऐसे में जो विभाग के पास बेड़ा उपलब्ध है। उन बसों को लंबे रूटों पर चलाने की तैयारी है। वैसे तो बहादुरगढ़ से चंडीगढ़, धर्मशाला आदि जगहों के लिए बसें चलाई जा रही हैं। ऐसे में नए रूट भी तलाशे जा रहे हैं, जिससे कि रोडवेज को भी फायदा हो और यात्रियों के लिए भी सुविधा शुरू की जा सके। इसी कड़ी में अब खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू करने की कोशिश शुरू हुई है।

    बहादुरगढ़ में अब नया बस स्टैंड भी बन चुका है। यहां से कई राज्यों के लिए बस सेवाएं मिलेंगी। इसी क्रम में अब रोडवेज विभाग सुविधाएं बढ़ाने पर विचार कर रहा है। बहादुरगढ़ के रास्ते पंजाब और राजस्थान की बसें भी दिल्ली तक पहुंचती है। जब नया बस स्टैंड चालू हो जाएगा तो इन राज्यों से भी बस सेवाओं में विस्तार किए जाने की संभावना हैं। अभी तो इन बसों का यदि बहादुरगढ़ में रात्रि ठहराव किया जाए तो उसके लिए भी मौजूदा बस स्टैंड में जगह पर्याप्त नहीं है। जबकि नया बस स्टैंड बहादुरगढ़ में उपमंडल स्तर पर इस तरह का प्रदेश का शायद पहला है।

    यह इसी महीने चालू होना है। उससे पहले रोडवेज विभाग की ओर से नए रूट चुने गए हैं, जिन पर सेवा शुरू हो सकती है। बहादुरगढ़ में रोडवेज के ड्यूटी इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि जब भी रोडवेज की ओर से किसी नए रूट पर बस सेवा शुरू की जाती है तो उससे पहले परमिट लिया जाता है। इसकी प्रक्रिया के लिए पत्र लिखा गया है। चंडीगढ़ से यह परमिट जारी होना है। जैसे ही परमिट जारी होगा तो बहादुरगढ़ से खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इससे निश्चित तौर पर ही यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्हें खाटू श्याम जाने के लिए बस सेवा का विकल्प भी मिल जाएगा।