Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर कालोनी में सड़क निर्माण का शुभारंभ, तीन कालोनियों में सड़क निर्माण जल्द होगा शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 08:00 AM (IST)

    हिसार (वि) वार्ड-11 की चार कालोनियों में दो करोड़ 18 लाख रुपये से विभिन्न सड़कों का निम ...और पढ़ें

    Hero Image
    मास्टर कालोनी में सड़क निर्माण का शुभारंभ, तीन कालोनियों में सड़क निर्माण जल्द होगा शुरू

    हिसार (वि) : वार्ड-11 की चार कालोनियों में दो करोड़ 18 लाख रुपये से विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। मेयर गौतम सरदाना ने सोमवार को मास्टर कालोनी में 39 लाख रुपये की लागत से पांच कच्ची सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया। वहीं मास्टर कालोनी में मेयर गौतम सरदाना व मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल ने पौधारोपण किया। मास्टर कालोनी के लोगों ने मेयर को आश्वासन दिलाया कि इस मानसून के दौरान कालोनी की पार्क की जमीन पर इस साल 50 से ज्यादा पौधे कालोनी के लोग लगाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि सातरोड में अमृत योजना के तहत सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मेयर ने कहा कि मास्टर कालोनी के बाद हनुमान कालोनी, चौधरी कालोनी और बीएचपी कालोनी में जल्द ही सड़क बनाने का कार्य शुरू करवा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में कच्ची सड़कें हैं, उन सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाएगा। अमृत के तहत सीवरेज व पेयजल लाइन इन सभी कालोनियों में बिछाई जा चुकी हैं। जहां पर सीवरेज व पेयजल लाइन को लेकर कोई समस्या देखने को मिल रही है, उसके दूर करने के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।

    ----------

    महिलाओं ने पेयजल लाइन बिछाने की मांग की

    मास्टर कालोनी की महिलाओं ने मेयर को बताया कि 100 से 150 मीटर की पेयजल लाइन आज तक नहीं बिछाई गई है। जिस कारण पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा, कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी काम नहीं हुआ है। मेयर गौतम सरदाना ने एक्सईएन संदीप सिहाग को आदेश दिए कि जिस एरिया में पेयजल लाइन नहीं बिछी है, उसके बिछाने का कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए। एक्सईएन संदीप सिहाग ने कहा कि सीवरेज, पेयजल एजेंसी के लोगों के साथ मिलकर ठेकेदार सड़क बनाने का कार्य करेगा। सड़कों में जहां सीवरेज के साथ बनाए गए, होम चैंबर की दिक्कत आ रही है। उन्हें ठीक करवाया जाएगा। जनता के सहयोग से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अनिल सैनी, एमई सुनील लांबा, जेई प्रवीण शर्मा, कुलदीप कुमार, आरएस वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

    ---------------------------

    सातरोड की इन चार कालोनी में दो करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से होंगे काम

    मास्टर कालोनी - 39 लाख रुपये

    हनुमान कालोनी - 82 लाख रुपये

    चौधरी कालोनी - 29 लाख रुपये

    बीएचपी कालोनी - 68 लाख रुपये