Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बरसात के पानी से टूटी सड़कों और पुलों से दुर्घटनाओं का खतरा, रिपोर्ट तलब

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    हरियाणा में भारी बारिश के कारण सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते सरकार ने लोक निर्माण विभाग के फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी हैं। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। जलभराव वाले क्षेत्रों में पुलिया बनाने और पुलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

    Hero Image
    लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने समीक्षा बैठक में सड़कों पर मौजूदा परिस्थितियों की रिपोर्ट ली।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में भारी बरसात से जगह-जगह टूटी सड़कों और पुलों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने लोकनिर्माण विभाग के फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी है, ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्रता से ठीक किया जा सके। सड़कों की मरम्मत होने तक चेतावनी के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने वीरवार को समीक्षा बैठक में प्रदेश से गुजरने वाली तमाम सड़कों पर मौजूदा परिस्थितियों की रिपोर्ट ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन जिलों में पुल और सड़कों पर बारिश का असर अधिक पड़ा है, इसकी जिलावार रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति अभी नियंत्रण में बताई गई है, लेकिन भारी बारिश और पानी निकलने के बाद हालात बदल सकते हैं। इसे देखते हुए हर स्तर पर मानिटरिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जहां सड़क पर पानी खड़ा होता है, वहां स्थायी समाधान के लिए पुलिया बनाई जाएं, ताकि हर साल की समस्या से एक बार में छुटकारा मिल सके।

    इसके साथ ही सभी पुलों और पुलिया का निरीक्षण किया जाए। किसी भी पुल पर खतरे की स्थिति बनने पर तुरंत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए। मंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात कोई कर्मचारी और जेई/एसडीओ स्टेशन नहीं छोड़ेगा। सभी बेलदारों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। अधिकारियों को हमेशा मोबाइल फोन आन रखने और जनसमस्या की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा गया है।

    गंगवा ने कहा कि कहीं सड़क कट जाती है तो उसकी फौरी तौर पर मरम्मत करने के विकल्प तलाशे जाएं। अगर गड्ढे हैं तो तुरंत उन्हें ठीक कराएं। बारिश थमने के बाद ट्रैफिक दबाव से सड़कों की हालत और बिगड़ सकती है। ऐसे में विभाग को अभी से मैपिंग कर लेनी चाहिए कि किन मार्गों और पुलों पर रिपेयरिंग की सबसे अधिक जरूरत पड़ेगी।

    विपुल गोयल ने ली घग्घर में पानी की स्थिति की जानकारी

    राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने सिरसा के उपायुक्त से फोन पर बातचीत कर घग्घर नदी में पानी की स्थिति की जानकारी ली। निर्देश दिया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ अधिकारी तालमेल बनाए रखें। सिरसा जिले में घग्घर नदी के साथ वाले क्षेत्रों में जलभराव की संभावना अधिक रहती है।

    comedy show banner
    comedy show banner