Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिसार के पास बस अड्डे पर धमाका, तीन लोग हुए घायल; पुलिस को बम होने की आशंका

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 10:45 PM (IST)

    हिसार के ऋषि नगर में सोमवार दोपहर एक कबाड़ की दुकान पर लोहे का पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया। वजन तोलते समय हुए इस धमाके में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें श्रीचंद गंभीर रूप से जख्मी हैं। बम स्क्वाड की जांच में पाइपों में बारूद जैसा ज्वलनशील पदार्थ मिला, जिससे बम होने का संदेह है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।  

    Hero Image

    हिसार के पास बस अड्डे पर धमाके में एक शख्स घायल (File Photo)


    जागरण संवाददाता, हिसार। बस अड्डा के पास ऋषि नगर में सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा हुआ। यहां पर एसके स्क्रैप नाम की कबाड़ की दुकान में वजन तोलने के दौरान एक लोहे का पाइप करीब 12 बजे अचानक फट गया। इससे दुकान पर कबाड़ लाने वाला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का 41 वर्षीय श्रीचंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मौके पर मौजूद लेबर लक्की व रिजवान भी घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि करीब 200 मीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर मौके पर 200 से 250 लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बम स्क्वाड को मौके पर बुलाया। बम स्क्वाड ने जांच की तो लोहे की पाइप के तीन अलग-अलग टुकड़े मिले।

    इनमें एक टुकड़ा करीब दो फीट का था और दो टुकड़े आधा-आधा फीट के थे। इन पाइपों के अंदर बारूद जैसा ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। जो धमाके का कारण बना। बम स्क्वाड ने मौके से सैंपल ले लिए है। इन्हें लैब में भेजकर जांच करवाई जाएगी। पुलिस जांच कर रही है, शक जताया जा रहा है कि यह बम थे, जो कबाड़ी को मिल गए।

    पुलिस श्रीचंद के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है ये पाइप कहां से लाए गए थे और क्या ये ओर भी है। इस बारे में पता लगाया जाएगा। बम होने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को दुकानों से घरों से बाहर न आने के लिए कहा था।

    पुलिस ने गली को कर दिया था सील

    घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मौके पर गली में दोनों तरफ से गाड़ियां लगाकर आवाजाही बंद कर दी थी। इस दौरान मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और साथ ही पुलिस की वैन भी मौके पर आई। पुलिसकर्मियों ने लोगाें ही आवाजाही को बंद कर वहां पर जांच शुरू की।

    पुलिस ने जांच शुरू की तो सड़क के दोनों ओर लाेगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोग छतों, दीवारों पर चढ़कर पुलिस की जांच को देख रही थी। सभी जानना चाह रहे थे कि ये वाकई में बम मिले है या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ से धमाका हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मौके से सैंपल लेकर जांच को भिजवा दिए है। साथ ही जांच एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही है।

    10 लोग मौजूद थे तीन घायल हो गए

    प्रत्यक्षदर्शी सुनील ने बताया कि दोपहर 12 बजे की बात है, हम 10 लोग दुकान पर मौजूद थे। इनमें सात लेबर थी। इनके साथ फेरी लगाकर कबाड़ लाने वाला मेरे मौसा श्रीचंद व दुकान मालिक सुशील कुमार भी मौके पर था। श्रीचंद सेक्टर 14 की तरफ से लोहे का कबाड़ लेकर आया था। इस कबाड़ में तीन से चार पाइप लोहे के थे। इन पाइप में बारूद भरा हुआ था। इसमें दोनों किनारों पर बिजली की तारें भी निकली हुई थी। ये कुल तीन पाइप थे जो दिखने में बम जैसे लग रहे थे।

    इनमें दो एक-एक फीट के पाइप एक साथ जुड़े हुए थे। वहीं आधा-आधा फीट के दो अलग-अलग पाइप थे। श्रीचंद ने यह कबाड़ को जैसे ही वजन तोलने के लिए कांटा पर रखा तो अचानक तेज धमाका हुआ। पूरी गली में धुआं ही धुआं हो गया था। करीब 200 लोग आसपास के वहां पर एकत्रित हुए थे। श्रीचंद तो गंभीर घायल हो गया, वह तो धमाके के बाद बेसुध हो गया। उसके बारे में डॉक्टरों ने कहा कि वह 48 घंटे तक आब्जर्वेशन में है।

    उसे शाम तक 10 यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चुका था। मौसा श्रीचंद ने कबाड़ से भरा प्लास्टिक का कट्टा एक बार खाली कर दिया था, लेकिन वापिस कट्टे में ही डाल दिया था। इसके बाद उसे कांटे पर तोल रहे थे। तभी अचानक से इतना जोर से ब्लास्ट हुआ की कान एकदम सुन्न हो गए। धमाका इतना तेज था कि बस अड्डे के गेट तक आवाज सुनाई दी। अचानक धुआं-धुआ हो गया था। ब्लास्ट होने से मौसा श्रीचंद बुरी तरह से घायल हो गए है। उन्हें सिविल अस्पताल लेकर गए थे। वहां से पट्टी की गई, वहां से एंबुलेंस में राजगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

    हादसे के दौरान मैं भी मौके पर मौजूद था। उस समय श्रीचंद कहीं से कबाड़ लेकर आया था। उसने एक बार तो कट्टा खाली कर दिया था। लेकिन दोबारा से सामान कट्टे में डाला और वजन तोलने के लिए पाइप को निकालकर जैसे ही कांटा पर लगा तो वह पाइप एकदम से फट गया। जिससे श्रीचंद व लक्की गंभीर रूप से घायल हो गए है।

    -रिजवान, दरभंगा, बिहार।

    पति का ऑपरेशन हुआ है

    मैं श्रीचंद की पत्नी हूं, दो बच्चों व पति के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर रहती हुं। दोपहर में दुकान पर हादसे के बारे में पता लगा तो मौके पर पहुंची थी। पति श्रीचंद गंभीर रूप से घायल हो गए है। उनके शरीर के अंदर के पार्ट बाहर निकल आए है। निजी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती करवाया है। ऑपरेशन किया गया है।

    -सुमन, घायल श्रीचंद की पत्नी।