राजस्थान के 'राइट टू हेल्थ' बिल का हरियाणा में विरोध, आज हड़ताल पर रहेंगे हिसार के 250 अस्पतालों के 700 डॉक्टर
हरियाणा के हिसार में आज करीब 700 डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इन डॉक्टरों ने राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करने का ऐलान किया है। इसी के साथ जयपुर में होने वाली महारैली में भी ये डॉक्टर हिस्सा लेंगे।

जागरण संवाददाता, हिसार: राजस्थान में 'राइट टू हेल्थ' बिल के विरोध में बीते कई दिनों से डॉक्टरों का धरना जारी है। डॉक्टर जयपुर में धरने पर बैठे हुए हैं। निजी अस्पतालों के इन डॉक्टरों को अब हरियाणा के डॉक्टरों का भी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को हिसार के निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी 24 घंटे हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल मंगलवार सुबह से अगले दिन सुबह छह बजे तक रहेगी। इस दौरान ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सुविधाएं भी बंद रखी जाएगी। जिले भर में 250 निजी अस्पतालों के करीब 700 चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेगी।
आपको बता दें कि मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी भी है, जिस कारण सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी अवकाश पर होंगे। ऐसे में नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गौर रहे है कि नागरिक अस्पताल और अग्रोहा मेडिकल कालेज में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।
राइट टू हेल्थ बिल का क्यों हो रहा विरोध?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. रमेश अरोड़ा और जिला सचिव डॉ. कमल किशोर ने बताया कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन यह सुविधा मुहैया करवाना सरकार का काम है न कि इसके लिए प्राइवेट डाक्टरों को बलि का बकरा बनाया जाए। उन्बोंने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार बिल के तहत प्राइवेट डाक्टरों को आपातकालीन स्थिति में निशुल्क इलाज करना होगा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज इमरजेंसी में ही आते हैं, ऐसे में अगर डॉक्टर उनका फ्री में इलाज करेंगे तो उन्होंने रोजी-रोटी के लाले पड़ जाएंगे।
डॉ. रमेश अरोड़ा ने बताया, "डॉक्टर लोन लेकर अस्पताल बनाता है और इसके बाद कई लोगों का स्टाफ होता है और लाखों रुपये खर्च कर आधुनिक उपकरण खरीदे जाते हैं, ऐसे में निशुल्क इलाज करना संभव नहीं है।" आईएमए के जिला सचिव डॉ. कमल किशोर ने बताया कि राजस्थान सरकार के 'राइट टू हेल्थ' बिल के विरोध में हरियाणा के डॉक्टर भी राजस्थान के डाक्टरों के साथ जयपुर में होने वाली महारैली में भाग लेंगे।
IMA से नहीं मिला कोई ज्ञापन
हिसार के डिप्टी सीएमओ डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि निजी अस्पतालों की हड़ताल के बारे में आईएमए की तरफ से कोई ज्ञापन नहीं मिला है, न ही मुख्यालय से ही इस बारे में किसी तरह के निर्देश मिले हैं। नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं और एंबुलेंस सेवाएं चालू रहेगी। जरूरत पड़ने पर मरीजों की हर संभव सहायता की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।