जीजेयू में विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित
जीजेयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिगला ने बताया कि मार्च/मई 2020 में आयोजित बीएससी ऑनर्स इकोनोमिक्स द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 201 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) द्वारा विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिगला ने बताया कि मार्च/मई 2020 में आयोजित बीएससी ऑनर्स इकोनोमिक्स द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2018, बीएससी मैथेमेटिक्स ड्युअल डिग्री चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2016-2017, एमएससी इकोनोमिक्स द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2016-2018, बीटेक ईईई प्रथम व तृतीय सेमेस्टर (550वां जन्मोत्सव गुरु नानकदेव) बैच 2012 परिणाम घोषित किया गया है।
इसके अलावा बीटेक ईई प्रथम, तृतीय, पांचवां व सातवां सेमेस्टर (550वां जन्मोत्सव गुरु नानकदेव) बैच 2012, बीटेक ईईई पांचवां सेमेस्टर (550वां जन्मोत्सव गुरु नानकदेव) बैच 2011, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिग प्रथम, तृतीय व सातवां सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011-2012, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिग प्रथम सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2012, बीआर्क दसवां सेमेस्टर (मेन) बैच 2015 तथा बीआर्क 10वां सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2013-2014 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त नवंबर 2020 में आयोजित दूरस्थ शिक्षा की बीए मास कम्युनिकेशन तृतीय वर्ष (री अपीयर) बैच 2015-2016 तथा बीबीए तृतीय वर्ष (री अपीयर) बैच 2015-2016 का भी परिणाम घोषित किया गया है।
पूर्व कुलसचिव की पहली पुण्यतिथि पर पौधारोपण
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) के पूर्व कुलसचिव डा. अनिल कुमार पुंडीर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस भवन के सामने उनके नाम पर पौधारोपण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि डा. अनिल पुंडीर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विश्वविद्यालय हमेशा उनकी सेवाओं का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि डा. पुंडीर बहुत ही नेकदिल और कुशल प्रशासक थे। डा. पुंडीर का गत वर्ष एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। मंगलवार को डा. पुंडीर की प्रथम पुण्यतिथि थी। उस समय वे विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजिज भी थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व गैरशिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।