Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार की बेटी ने किया कमाल, 5 दिन में की दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी फतह

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 10:17 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका में स्थित किलीमंजारो की ऊंचाई 5895 मीटर है। यह लक्ष्य रीना ने पांच दिनों में पूरा कर लिया है। किलीमंजारो फतह कर स्वदेश लौटी रीना का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ।

    हिसार की बेटी ने किया कमाल, 5 दिन में की दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी फतह

    हिसार, जेएनएन। 'म्हारी छोरियां छोरों सै कम है के...'। इस बात को सही साबित किया है हिसार के श्यामलाल बाग गली नंबर 2 निवासी बलवान सिंह की बेटी व पर्वतारोही रीना भाटी ने। रीना भाटी ने विश्व की सात सबसे ऊंची चोटियों में शामिल किलीमंजारो को फतह कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका में स्थित किलीमंजारो की ऊंचाई 5895 मीटर है। यह लक्ष्य रीना ने पांच दिनों में पूरा कर लिया है। किलीमंजारो फतह करने के बाद स्वदेश लौटी रीना का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीना भाटी ने बताया कि उसका उद्देश्य विपरीत स्थितियों में खुद को संभाले रखना है। रीना ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई चोटियों को फतह किया है। उन्होंने जनवरी 2019 में 11123 फीट ऊंचे चादर ट्रैक को फतह किया। उन्होंने यह सफर माइनस 20 से 30 डिग्री में तय किया था। उन्होंने 5289 मीटर ऊंची फ्रैंडशिप पीक को समिट किया। अभी 1 नवंबर को किलीमंजारो की चढ़ाई शुरू की, जिसे 5 नवंबर को 6.30 बजे पूरा कर लिया गया। 3 जनवरी को 1988 को जन्मी रीना भाटी ने एमसीए तक शिक्षा ग्रहण की है। म्यूजिक सुनना और किताबें पढऩा उनकी हॉबी है।

    रीना ने कहा कि वो प्रयास करेगी कि भविष्‍य में और ज्‍यादा ऊंची चोटियों को फतह कर सके। माउंट एवरेस्‍ट अगला टारगेट हो सके इसके लिए वह तैयारी करेंगी। रीना ने कहा पहाड़ों की ऊंचाई से जमीन को देखने जैसा आनंद तो शायद ही किसी चीज में हो।

    comedy show banner