Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: पंजाब में एक दिन में पराली जलाने के रिकार्ड 1921 मामले जबकि हरियाणा में 100 से भी कम केस आए सामने

    एक नवंबर को पंजाब में पराली जलाने (stubble burning in Punjab-Haryana) की कुल 1921 घटनाएं हुई जो मौजूदा जो मौजूदा समय में सबसे ज्यादा है। वहीं हरियाणा में पंजाब के मुकाबले पराली जलाने के मामले न के बराबर हैं। हरियाणा में बुधवार को 99 जगह ही पराली जलाने का मामले सामने आए। इसी का नतीजा है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण स्तर खतरे के निशान पर हैं। बुधवार को भी हरियाणा के 15 शहरों में स्थिति खराब रही।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 08:41 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में एक दिन में पराली जलाने के रिकार्ड 1921 मामले। फाइल फोटो

    अमित धवन , हिसार। (Stubble Burning Case) हरियाणा में पंजाब के मुकाबले पराली जलाने की घटनाएं न के बराबर हैं। हरियाणा में बुधवार को 99 जगह पराली जली। सबसे ज्यादा फतेहाबाद में 28 मामले सामने आए। दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य में लगातार चार दिन से पराली जलाने की एक हजार से अधिक घटनाओं के बीच बुधवार को रिकार्ड टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नवंबर को पराली जलाने की कुल 1921 घटनाएं दर्ज की गईं, जो मौजूदा सीजन में सर्वाधिक हैं। ताजा आंकड़ा एक दिन पहले की तुलना में लगभग 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखा रहा है। जिम्मेदार कोई भी हो, लेकिन पराली का धुआं वायु प्रदूषण बढ़ा रहा है।

    पराली जलाने के मामले पिछले साल के मुकाबले कम

    पीजीआइ चंडीगढ़ और पंजाब यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विशेषज्ञों की एक रिसर्च टीम ने आंकड़ों का आंकलन किया है। पीजीआइ के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो. रविंदर खाईवाल ने कहा कि पराली जलाने के मामले पिछले साल के मुकाबले कम हैं, लेकिन अभी भी लगातार पराली जलाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में टूटा रिकॉर्ड, महज एक दिन 1921 जगहों पर स्वाहा हुई पराली, CM मान का जिला सबसे आगे

    फतेहाबाद में एक्यूआइ 413 जबकि हिसार में पहुंचा 404

    इसी का नतीजा है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण स्तर खतरे के निशान पर हैं। बुधवार को भी हरियाणा के 15 शहरों में स्थिति खराब रही। हिसार व फतेहाबाद सबसे प्रदूषित रहे। फतेहाबाद में वायु गणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 413 और हिसार में 404 रहा।

    मौसम में लगातार परिवर्तन के साथ ही तापमान में हो रही बढ़ोतरी

    ज्यादातर शहरों में स्माग छाए रहने से आंखों में जलन शिकायतें बढ़ी तो लोगों को सांस लेने में भी घुटन महसूस हुई। मौसम में लगातार परिवर्तन के साथ ही तापमान में वृद्धि हो रही है। दिन में तापमान अधिक तो रात को हल्की ठंड बढ़ने से लोग परेशान हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana में अंत्योदय महासम्मेलन आज, शाह देंगे कल्याणकारी योजनाओं की सौगात; गरीबों को मिलेगा ये लाभ