हरियाणा में मिड-डे मील के लिए स्कूलों में भेजा जाएगा राशन, विद्यार्थियों को क्या खिलाया देनी होगी जानकारी
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड-डे मील खिलाया गया है या नहीं इसकी जानकारी एमआइएस पोर्टल पर स्कूल इंचार्ज को देनी होगी। शिक्षा विभाग ने मिड डे मील खाने वाले विद्यार्थियों की संख्या एमआइएस पोर्टल पर मांगी गई है।

सिरसा, जागरण संवाददाता। सिरसा में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। स्कूलों में राशन की कमी से दिक्कतें आ रही थी। स्कूलों में मिड डे मील बनाने के लिए गेहूं व चावल के लिए मंजूरी मिल गई। जिसके तहत स्कूलों में अप्रैल से जून माह का राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। स्कूलों में दोपहर के समय पहली से आठवीं कक्षा विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जाता है। जिसके तहत सप्ताह में अलग अलग दिन राशन दिया जाता है। कोरोना काल में मिड डे मील के तहत विद्यार्थियों को सुखा राशन ही दिया जा रहा था। स्कूलों में अभी एक सप्ताह पहले से ही मिड डे मील बनना शुरू हुआ है।
विद्यार्थियों को क्या खिलाया देनी होगी जानकारी
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड-डे मील खिलाया गया है या नहीं इसकी जानकारी एमआइएस पोर्टल पर स्कूल इंचार्ज को देनी होगी। जिसके तहत कितने विद्यार्थियों ने किस माह मिड डे मील खाया। शिक्षा विभाग ने मिड डे मील खाने वाले विद्यार्थियों की संख्या एमआइएस पोर्टल पर मांगी गई है। मिड डे मील के संदर्भ में जानकारी नहीं देने वाले स्कूल इंचार्जों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मिड डे मील के नोडल अधिकारी संजय मोंगा ने बताया कि स्कूलों के लिए राशन को मंजूरी मिली है। स्कूलों में जल्द ही राशन भेजने का कार्य शुरू किया जाएगा।
किस खंड में कितने क्विंटल जाएगा राशन
प्राथमिक स्तर मिडिल स्तर पर
खंड चावल गेहूं चावल गेहूं
बड़ागुढ़ा 124.50 150.50 197.50 240.50
डबवाली 180.50 225.00 326.50 397.50
ऐलनाबाद 136.50 169.00 229.00 279.50
चौपटा 149.50 183.50 250.00 306.00
ओढ़ां 101.50 124.50 263.00 211.50
रानियां 159.50 191.50 263.00 322.00
सिरसा 273.00 331.00 433.00 530.00
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।