'असिस्टेंट प्रोफेसर के पेपर में 17 सवालों को सही से गलत में बदला', रणदीप सुरजेवाला का नायब सरकार पर बड़ा आरोप
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एचपीएससी के सहायक प्रोफेसर (भूगोल) के पेपर में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने 17 प्रश्नों के उत्तरों में बदलाव और कुछ प्रश्नों को हटाने पर सवाल उठाए। सुरजेवाला ने कहा कि सही उत्तरों को गलत करना और वैध प्रश्नों को हटाना प्रतिभाशाली युवाओं के साथ अन्याय है।

जागरण संवाददाता, हिसार। Haryana News: प्रदेश में गत माह आठ जून को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) के सहायक प्रोफेसर (भूगोल) के पेपर पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर न्यायिक जांच करवाने की मांग उठाई है।
रविवार को हिसार भवन में पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि भूगोल विषय के सहायक प्रोफेसर के पेपर में 17 प्रश्नों को सही से गलत में बदल दिया गया। प्रश्नों को गिनती से भी हटा दिया गया। जो सहायक प्रोफेसर (भूगोल) के पेपर की वैधता ही खत्म कर देते हैं।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग हैं और इनमें 17 प्रश्नों को जान बूझकर खराब करना, सही उत्तरों को बदलना, वैध प्रश्नों को हटाना प्रतिभाशाली युवाओं के साथ अन्याय है।
उन्होंने बताया कि सहायक प्रोफेसर (भूगोल) के पेपर में प्रश्न संख्या 26, 28, 35, 37, 44, और 46 के उत्तर जो पहले सही थे, उसे गलत में बदला गया। इस पेपर का प्रश्न नंबर 46 वर्ष 2017 के एचटीईटी पेपर में भी पूछा गया था।
उस समय इस प्रश्न का उत्तर सरकार ने जीन गोटमैन माना था जबकि अब इस पेपर में इसी प्रश्न का उत्तर पैट्रिक गैडस को सही माना है। वहीं, रिवाइज्ड आंसर की में दस प्रश्नों को हटा दिया गया। इनमें प्रश्न संख्या नंबर नौ, 17, 20, 32, 36 व 63 बिल्कुल सही व वैध थे, जिसे बिना किसी आधार के हटा दिया गया। रिवाइज्ड आंसर की के प्रश्न नंबर 13, 19, 43, 52 व 76 में से दो के वैध उत्तर थे लेकिन इन सबको हटा दिया गया।
इसी पेपर में 26 सवाल ऐसे थे जो बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के भूगोल पेपर से हूबहू नकल कर छाप दिए। छह सवाल बीपीएससी के पेपर से आंशिक रूप से दोहराए गए हैं।
32 सवाल बीपीएससी के पेपर से लिए हैं। एचपीएससी के चेयरमैन आलोक वर्मा भी बिहार से आयात किए गए हैं। अब हेराफेरी का तरीका है कि जिस बच्चे को नाजायज तरीके से पास करना हो उसे कहो कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन का पेपर पढ़ ले।
रणदीप सुरजेवाला जागरण आर्काइव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।