सिरसा डेरे में पढ़ी राम रहीम की मां के नाम भेजी गई चिट्ठी, लिखा- सतगुरु सब ठीक करेंगे
नामचर्चा के दौरान डेरा प्रमुख द्वारा अपनी मां नसीब कौर को भेजी चिट्ठी भी पढ़ कर सुनाई गई। नामचर्चा के बीच में तथा समापन पर दो बार चिट्ठी पढ़ी गई। ...और पढ़ें

सिरसा, जेएनएन। डेरा सच्चा सौदा में दूसरे गद्दीनशीन संत शाह सतनाम सिंह महाराज के 100वें जन्मदिवस पर नामचर्चा हुई। इसमें सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की चिट्ठी पढ़ी गई, जो उन्होंने अपनी मां के नाम भेजी है। शुक्रवार दोपहर 12 से 2 बजे तक चली नामचर्चा के को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रखे। डेरे की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी की गई थी, साथ ही आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। प्रदेश के श्रद्धालुओं को ही आने की अनुमति दी गई थी।
शाह सतनाम धाम में आयोजित नामचर्चा में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के रिकार्डिड सत्संग को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान चार शादियां भी हुई। श्रद्धालुओं को प्रसाद व लंगर खिलाया गया। नामचर्चा के बाद श्रद्धालुओं को रवाना कर दिया गया। प्रशासन के आदेश के मुताबिक किसी को डेरे में रूकने नहीं दिया गया। नामचर्चा कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवाई गई। डेरा के सभी गेटों में श्रद्धालुओं को तलाशी के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था।
नामचर्चा में पढ़ी गई डेरा प्रमुख की यह चिट्ठी
नामचर्चा के दौरान डेरा प्रमुख द्वारा अपनी मां नसीब कौर को भेजी चिट्ठी भी पढ़ कर सुनाई गई। नामचर्चा के बीच में तथा समापन पर दो बार चिट्ठी पढ़ी गई। चिट्ठी में डेरा प्रमुख ने संगत को आशीर्वाद देते हुए शाह सतनाम के 100वें जन्मदिवस की बधाई दी। डेरा प्रमुख ने लिखा कि शाह सतनाम की रहमत से वे पूर्ण स्वस्थ हैं। जो मानवता भलाई के कार्य चलाए हैं उन्हें पूरी लगन से करते रहें, सेवा सुमिरन करते रहना है। हम सबने कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण रूप से सम्मान करना है। सतगुरु जी सब ठीक करेंगे। हमसे मिलने वालों से आपका हाल चाल पूछते हैं और आशीर्वाद भी भेजते रहते हैं। डेरा प्रमुख ने नए मानवता भलाई कार्य के रूप में प्रदूषण न फैलाने व प्रदूषण रोकने के लिए हर संभव प्रयास शुरू करने का आह्वान किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।