हनीप्रीत संग इंस्टाग्राम पर लाइव आया राम रहीम, बोला- दुनिया ने पता नहीं क्या-क्या बोला
डेरा प्रमुख यूपी आश्रम से रात साढ़े 11 बजे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आया। उसके साथ उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी दिखाई दी। इस दौरान डेरा प्रमुख ने इंस्टाग्राम पर अनुयायियों के द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव दिये।

जागरण संवाददाता, सिरसा : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की पैरोल अवधि खत्म हो चुकी है। उसे सोमवार को सुनारिया जेल वापस लौटना है। फिलहाल वह यूपी के बरनावा स्थित आश्रम में हैं और संभवत शाम तक जेल वापस लौटेगा। इससे पहले रविवार रात को डेरा प्रमुख यूपी आश्रम से रात साढ़े 11 बजे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आया। उसके साथ उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी दिखाई दी। इस दौरान डेरा प्रमुख ने इंस्टाग्राम पर अनुयायियों के द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव दिये। एक दर्शक ने लिखा कि हनीप्रीत आपके साथ क्यों बैठी है, जिस पर डेरा प्रमुख ने कहा कि बेटी है हमारी। सबकी बहन है।
उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता बाप बेटी बैठे हैं किसी को ऐतराज हो। डेरा प्रमुख ने हनीप्रीत को रूहानी बेटी और नूरानी बेटी कहकर संबोधित किया और कहा कि इसने बहुत भक्ति की है। दुनियां ने न जाने इसके बारे में क्या क्या बोला, लेकिन इसने अपने गुरु, अपने पिता के लिए की भक्ति नहीं छोड़ी बल्कि और आगे बढ़ी। डेरा प्रमुख ने कहा कि हमारे सारे बेटे बेटियां इससे प्रेरणा लें, इसको देखकर भक्ति करें और इसके जैसे बने।
बोले गियर तो हम ट्रैक्टर के भी निकाला करते थे
डेरा प्रमुख ने कहा कि जब वो आठ नौ साल का था तब से ही ट्रैक्टर चलाने लग गया था। उस समय जिटर छोटा हिंदुस्तान ट्रैक्टर होता था। एक बार खेत में काम करते समय ट्रैक्टर का गियर अड़ गया। खेत में अकेले थे, उसके बाद खेत से लेकर बेक गियर में उसे घर लेकर आ गए थे। लोग देख कर हैरान थे कि ट्रैक्टर का मुंह आगे की तरफ है और चल पीछे रहा है और चलाने वाला भी नहीं दिखाई दे रहा। बाद में चाबी पाने से उसके गियर ठीक कर लिये। अब कई लोगों के गियर खुल गए हैं ताो भगवान उन्हें टाप गियर में करें।
घरों पर फहराएं तिरंगा, करें भले काम
डेरा प्रमुख ने डेरा अनुयायियों से आह्वान किया कि ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति इबादत करें। कभी खुद को अकेला न समझे। पाजिटिव सोच रखें। नेकी भलाई के काम करें। डेरा प्रमुख ने कहा कि डेरा अनुयायी डेरा सच्चा सौदा के कार्यों केा आगे बढ़ाएं। गउओं की सेवा करें रोजाना उनके लिए रोटियां व हरे चारे का प्रबंध करें। हाइवे पर मोबाइल टायलेट बनवाएं ताकि गंदगी न फैले। सभी अपने घरों पर हमारा राष्ट्रध्वज तिंरगा फहराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।