Raju Punjabi Death: राजू पंजाबी का ये आखिरी गाना जिसने मचा दी थी धूम, जानें सोशल मीडिया पर कितने थे फॉलोअर्स
Raju Punjabi Last Song Name हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का उनके निधन से कुछ दिनों पहले यानी 12 अगस्त को आखिरी गाना रिलीज हुआ था। इसका नाम आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था है। इसके साथ ही राजू पंजाबी के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की अच्छी-खासी संख्या भी है। राजू के अतिंम दर्शन के लिए उनके फैन्स की भीड़ भी जमा होने लगी है।

हिसार, शोएब अहमद। Raju Punjabi New Song हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी के निधन के बाद उनके फैन्स काफी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग तरह के पोस्ट की जैसे बारिश शुरू हो गई है। उनके फैन्स के साथ-साथ कई दिग्गज नेता और अभिनेता भी संवेदना जताते हुए ट्वीट या पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, राजू पंजाबी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। राजू के लाखों फैन उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। तो आइए हम आपको उनकी फैन फॉलोइंग और फॉलोअर्स के बारे में बताते हैं।
फेसबुक पर है सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग
राजू पंजाबी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है। यहां पर उन्हें लगभग 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोग फॉलों करते हैं। राजू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 20 अगस्त को अखिरी पोस्ट पब्लिश की थी। ये पेज फेसबुक पर राजू पंजाबी के नाम से मौजूद है।
यूट्यूब पर हैं इतने सब्सक्राइबर्स
राजू पंजाबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर करीब 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब पर ये चैनल उनके नाम राजू पंजाबी के नाम से ही है। इस चैनल पर उनका आखिरी गाना 'भोले बाबा' 1 महीने पहला अपलोड किया गया था। जिसे 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इंस्टाग्राम पर इतने लोग करते हैं फॉलो
हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी को उनके आधिकारिक इस्टाग्रांम अकाउंट पर लगभग 2 लाख 42 हजार से ज्यादा फैन फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर ये अकाउंट 'राजूपंजाबीऑफिशियल' के नाम से बना हुआ है। इस अकाउंट पर एक दिन पहले ही पोस्ट अपलोड की गई थी। इस पोस्ट का कैप्शन 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा' है।
राजू पंजाबी का ये था आखिरी गाना
राजू पंजाबी का आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' है। ये सॉन्ग बीते 12 अगस्त को रिलीज किया गया था। इस गाने के रिलीज के दौरान राजू अस्पताल में भर्ती थे। वे देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे, सैंडल, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब जैसे गानें लॉन्च करने के बाद काफी मशहूर हुए थे। राजू की मौत की खबर मिलने के बाद उनके हिसार वाले घर पर फैंस की भीड़ जमा होना चालू हो चुकी थी। गायक का अतिंम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा। यहां पर भी उनके चाहने वालों की काफी भीड़ जमा होने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।