Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Punjabi Death: 'सुरों के सरताज, हरियाणा के सुपरस्टार', जानिए राजू पंजाबी से जुड़ी ये 10 दिलचस्प बातें

    Haryanvi Singer Raju Punjabi हरियाणा के जाने माने गायक राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक वह हिसार के निजी अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती (थे जहां उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित थे। वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ के रावतसर यानी उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 22 Aug 2023 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    Raju Punjabi Death: मशूहर गायक राजू पंजाबी ने 40 साल के उम्र में ली अंतिम सांस

    हिसार, ऑनलाइन डेस्क। Haryanvi Singer Raju Punjabi Death: देसी देसी ना बोल्या कर, तू चीज लाजवाब, तेरा कोई न जवाब...जैसे सुपरहिट गाने देकर पूरे हरियाणा को नचाने वाले मशूहर सिंगर राजू पंजाबी का आज निधन हो गया। उनके जाने से पूरे हरियाणा में शोक की लहर दौड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    आज हर किसी की आंखें नम है, क्योंकि सुरों के सरताज कहलाने वाले राजू पंजाबी ने बीमारी से जूझने के बाद आज 40 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह बीते 10 दिनों से एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। आज उनके निधन की सूचना मिलते ही फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

    हमेशा याद रहेंगे राजू पंजाबी

    जानकारी के मुताबिक राजू पंजाबी पीलिया से ग्रसित (Raju Punjabi Suffering From Jaundice) थे, जिसके चलते आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भले ही आज राजू पंजाबी हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनके सुपरहिट गानें और हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में दिया गया योगदान हमेशा याद रहेगा।

    पंजाब और राजस्थान में भी पाया प्यार

    राजू पंजाबी ने अपनी आवाज की छाप हरियाणा में ही नहीं बल्कि पंजाब और राजस्थान में भी छोड़ी हुई है। उनके तू चीज लाजवाब, देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गाने बड़े फेमस हुए हैं। आइए जानते हैं मशूहर सिंगर से जुड़ीं कुछ अहम बातें।

    1. हरियाणा के मशूहर गायक राजू पंजाबी का असली नाम कुछ और ही था, हालांकि उनको दिल से चाहने वाले लोगों को उनका नाम पता है। राजू पंजाबी का असली नाम ‘राजा कुमार’ था, हालांकि फिर वह राजू पंजाबी के नाम से पहचाने जाने लगे थे।

    2. 2. राजू पंजाबी ने अपनी मेहनत से भरपूर पैसा कमाया था। राजू पंजाबी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अच्छी-खासी कमाई करते थे। मौजूदा समय में उनकी लगभग 498 करोड़ रुपये की उनकी संपत्ति है।

    3.बॉलीवुड में जैसे खान का सिक्का चलता है, ठीक वैसे ही हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री में राजू पंजाबी का सिक्का चल रहा था । उनके गानों पर फैंस झूम उठते थे।। राजू पंजाबी अपने गानों- सॉलिड बॉडी, देसी देसी, अच्छा लागे से, तू चीज लाजवाब, भांग मेरे यारा ने और लास्ट पेग आदि के लिए जाने जाते थे। उनके हर गाने पर लाखों व्यूज आते थे।

    4. हरियाणा की मशूहर एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिलता था। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में काम किया है। सपना चौधरी और बिंदर दानोदा पर फिल्माए गए जलेबी गाने को राजू पंजाबी और मीनाक्षी पांचाल ने गाया था।

    5. राजू पंजाबी के चाहने वाले लोग उन्हें से "सुरों का राजा" कहते थे।

    6. मशूहर सिंगर राजू पंजाबी का आखिरी गाना ''आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा'' इसी महीने में 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया था।

    7. हरियाणा के मशहूर और पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ के रावतसर में हुआ था और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    8. राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां है।

    9. राजू पंजाबी ने अपने गाने के करियर की शुरुआत 1996 में भजनों से की थी। इसके बाद उन्होंने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था।

    10. राजू पंजाबी को जॉन्डिस हुआ था। वे काला पीलिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे। इस वजह से उनके लिवर और फेफड़े संक्रमित हो गए थे। हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।