Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार की उर्दू रामलीला में राजस्थानी कॉमेडियन मुरारीलाल पारीक निभाएंगे हनुमान का क़िरदार

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2020 03:35 PM (IST)

    अभिनय रंगमंच की ओर से हर साल यशवंत सिंह टोहानवी द्वारा उर्दू में लिखी गई रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें टीम अभिनय रंगमंच के कलाकार अलग-अलग क़िरदार ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिसार में 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक उर्दू रामलीला का मंचन किया जाएगा

    हिसार, जेएनएन। कोरोना काल में इस बार हर साल की तरह तो रामलीलाओं का मंचन नहीं होगा, मगर दर्शक इससे महरूम न रहें इसे लेकर अभिनय रंगमंच कोविड की गाइडलाइन को ध्‍यान में रखते हुए रामलीला का मंचन करेगा। मगर इस बार रामलीला की खास बात ये होगी कि इस रामलीला में हनुमान की भूमिका राजस्‍थान के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारिक निभाएंगे। तो ड्रामा और थियेटर देखने के शौकीन लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। कोरोना काल में इस रामलीला को देखकर आप खूब मनोरंजन कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अभिनय रंगमंच की ओर से हर साल यशवंत सिंह टोहानवी द्वारा उर्दू में लिखी गई रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें टीम अभिनय रंगमंच के कलाकार अलग-अलग क़िरदार निभाते हैं। लेकिन इस बार उर्दू रामलीला में कोरोना काल के चलते हनुमान का क़िरदार निभाने के लिए सटीक किरदार नहीं मिल रहा था। मशहूर राजस्थानी कॉमेडियन मुरारीलाल को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्‍होंने हनुमान का रोल निभाने की इच्‍छा जताई। अब वो वो इस रोल को निभाएंगे।

    अभिनय रंगमंच व रामलीला के निर्देशक मनीष जोशी ‛बिस्मिल’ ने बताया कि मुरारीलाल पारीक ने उर्दू रामलीला में हनुमान का क़िरदार निभाने की इच्छा जताई है। यह हिसार के दर्शकों की खुशनसीबी है कि इस बार उर्दू रामलीला में उन्हें एक क्षेत्रीय कलाकार मुरारीलाल पारीक जो कि यूट्यूब वीडियो के माध्यम से हर घर में खुशियां बांटते है उनको बहुत करीब से देखने और जानने का मौका मिलेगा।

    मुरारीलाल पारीक राजस्थान के चूरू जिले के एक छोटे से गांव से निकली हुई बड़ी प्रतिभा होने के साथ-साथ राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए भी निरन्तर प्रयासरत हैं। मुरारीलाल ने अपनी कर्मठता और कला के प्रति समर्पण से बहुत कम समय में वो मुकाम पा लिया है जिसे पाने के लिए पीढियां बीत जाती है। उर्दू रामलीला का मंचन 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा।