सिरसा में रुकने का नाम नहीं ले रही बारिश, 62 एमएम बरसा पानी, जलजमाव से लोग परेशान
सिरसा शहर में मध्यरात्रि के बाद दो बजे से बरसात शुरू हुई। झमाझम बरसात के कारण शहर के अधिकतर बाजारों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। बाजारों में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा : क्षेत्र में लगातार बरसात होने का सिलिसल जारी है। सिरसा शहर में मध्यरात्रि के बाद दो बजे से बरसात शुरू हुई। झमाझम बरसात के कारण शहर के अधिकतर बाजारों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। बाजारों में जलभराव होने से बरसाती पानी लोगों की दुकानों पर घरों में घुस गया है।बरसाती पानी के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद कर्मी बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों में जुटे हुए थे।
--शुक्रवार तड़के शुरू हुई झमाझम बरसात जिले के अधिकतर इलाकों में हैं। बरसात के कारण घग्घर नदी भी उफान पर आ गई है। दड़बा एरिया में हिसार घग्घर ड्रेन में से पानी भी बाहर आ गया है और नोहर भादरा मार्ग पर जलभराव की स्थिति है। सिरसा शहर में भगवान परशुराम चौक से लेकर आंबेडकर चौक, सुरतगढ़िया बाजार, जनता भवन रोड, शिवपुरी रोड, हिसार रोड, पुरानी तहसील रोड इत्यादि में बरसाती पानी का भराव हो गया। लगातार बरसात के कारण सीवरेज ब्लाक होने की समस्या भी सामने आई।
खेतों में भी परेशानी
लगातार बरसात से नरमा कपास की फसल को नुकसान हो रहा है। खेतो में जलभराव के कारण पानी भर गया है हालांकि धान के लिए बरसात फायदेमंद है। घग्घर में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ तटबंध पर बसे ग्रामीण भी सतर्कता बरत रहे हैं और जलस्तर पर निगाह रखे हुए हैं। लगातार बरसात के कारण घग्घर का तलस्तर 4500 क्यूसेक तक पहुंच गया है।
बरसात से मौसम हुआ सुहावना
लगातार हो रही बरसात से मौसम सुहावना हो गया। तापमान में गिरावट आ गई। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री जबकि अधिकतम 28 डिग्री रहा। बरसात के कारण अनेक जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही। साथ ही बिजली की डिमांड में भी काफी कमी आई है।
कहां कितने बरसात
सिरसा - 62 एमएम
चौपटा - 50 एमएम
गोरीवाला - 25 एमएम
अबूबशहर, रोड़ी - 14-14 एमएम
पंजुआना - 12 एमएम
कालांवाली - 02 एमएम
नहराना - 06 एमएम
डबवाली - 09 एमएम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।