हिसार क्षेत्र के लोगों को उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन की रेलवे जल्द दे सकता है सुविधा
सांसद बृजेंद्र सिंह ने महाकाल की नगरी उज्जैन रतलाम- भोपाल से जोड़ने के लिए जयपुर भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी को नारनौल के रास्ते हिसार तब विस्तार करने की मांग रखी है। इसके मांग के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा गया है
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के लोगों को जल्द ही महाकाल के दर्शन का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कोशिश शुरू की है। इससे पहले महाकाल के दर्शन के लिए लोगों को दिल्ली से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। मगर सांसद कोशिश कर रहे हैं कि हिसार से ही लोग ट्रेन के जरिए उज्जैन जा सकें। इसके लिए सांसद बृजेंद्र सिंह ने महाकाल की नगरी उज्जैन रतलाम- भोपाल से जोड़ने के लिए जयपुर भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी को नारनौल के रास्ते हिसार तब विस्तार करने की मांग रखी है। इसके मांग के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा गया है।
गौरतलब है कि उज्जैन भगवान महाकाल की नगरी है इसके साथ ही भगवान विश्वनाथ और भगवान ओमकारेश्वर जैसे प्रसिद्ध तीर्थस्थल स्थित हैं। बता दें कि हिसार से कई ऐसे ट्रेन हैं जो पयर्टन स्थल तक जाती हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश में लोग और भी ज्यादा घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में यह ट्रेन और मिली तो काफी फायदा होगा।
राजस्व के लाभ का भी दिया हवाला
इस पत्र में सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को बताया है कि अगर हिसार से जयपुर भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी का सीधा जुड़ाव हो जाता है तो एक तरफ तो लोगों को आने जाने में सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही रेलवे का राजस्व भी बढ़ सकेगा। क्योंकि यहां से अभी लोग उज्जैन जाने के लिए अधिकांश रूप से सड़क मार्ग का प्रयोग करते हैं। जोकि काफी दूर पड़ता है।
इसके साथ ही लोगों को इस तीर्थ यात्रा के लिए काफी खर्चा करना पड़ता है। इसके साथ ही ट्रेन से जाने के बाद उन्हें दूसरे शहरों से ट्रेन लेनी पड़ती है। जयपुर भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी का विस्तार न होने से लोगों को मौजूदा समय में काफी दिक्कतें पेश आती हैं। अगर इस गाड़ी का विस्तार हिसार तक होता है तो रामेश्वरम के बाद उज्जैन नगरी से भी हिसार जुड़ जाएगा। ऐसे में मध्य प्रदेश से हरियाणा का सीधा जुड़ाव हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।