Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधार के रुपयों के विवाद में कुंगड़ गांव में चली गोलियां, एक घायल, एक आरोपित को मौके से पकड़ा

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 08:29 AM (IST)

    भिवानी पुलिस के अनुसार कृष्ण की किरयाणा की दुकान हैं। दुकान से आरोपित सामान लेकर जाते थे। शनिवार रात को दोबारा से आरोपित सामान लेने के लिए आए थे लेकिन कृष्ण से पहले उधार का पैसा देने की बात कही। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई।

    Hero Image
    भिवानी में झगड़े में फायरिंग में एक घायल।

    बवानीखेड़ा (भिवानी), संवाद सहयोगी। भिवानी के कुंगड़ गांव में उधार के पैसों को लेकर हुए विवाद में दुकानदार कृष्ण पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दी। गनीमत रही कि कृष्ण बाल-बाल बच गया। वह छर्रे लगने से घायल हाे गया। गोलियों की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए एक और आरोपित सुकेंद्र उर्फ काले को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की तरफ से अब हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस को मौके से एक चले हुए कारतूस का खोल और एक जिंदा कारतूस मिला हैं। बाकी आरोपितों की तलाश के लिए अभी सुकेंद्र से पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार कृष्ण के साथ हुआ था पैसों को लेकर झगड़ा

    पुलिस के अनुसार कृष्ण की किरयाणा की दुकान हैं। उसकी दुकान से आरोपित सामान लेकर जाते थे। शनिवार रात को दोबारा से आरोपित सामान लेने के लिए आए थे लेकिन कृष्ण से पहले उधार का पैसा देने की बात कही। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई। बाद में सुकेंद्र व अन्य आरोपित शराब पीने के लिए चले गए। बाद में वह वापस आए और दुकान पर बैठे कृष्ण पर फायरिंग कर दी। एक गोली नहीं चली तो पुलिस को मौके से जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। कृष्ण के नीचे झुकने के कारण वह बच गया। छर्रे लगने से वह घायल हुआ है। पुलिस की तरफ से अब आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    भिवानी पुलिस के अनुसार

    ग्रामीणों ने एक मौके पर एक आरोपित को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।

    ----अजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक, भिवानी।