Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग केवल स्वास्थ्य का ही नहीं, बल्कि शौर्य का भी विज्ञान: प्रो. जीडी शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2020 08:31 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल के दौरान योग-मानसिक

    योग केवल स्वास्थ्य का ही नहीं, बल्कि शौर्य का भी विज्ञान: प्रो. जीडी शर्मा

    जागरण संवाददाता, हिसार : ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल के दौरान योग-मानसिक स्वास्थ्य व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भूमिका विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इसमें हिमाचल यूनिवर्सिटी के योग विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जीडी शर्मा तथा अमेरिका के पेनसिलवेनिया से मनोचिकित्सक डा. रितिका बवेजा विशेषज्ञ के रूप मे उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबिनार में प्रो. जीडी शर्मा ने बताया कि भारत में योग एक परंपरा है, जो कई हजार वर्षों से चली आ रही है। योग केवल स्वास्थ्य का ही विज्ञान नहीं है, बल्कि यह शौर्य का भी विज्ञान है। योगी जहां सन्यासी बन कर अध्यात्म की राह दिखाता है तो इसी योग के कर्म-योग की शाखा से प्रेरित व्यक्ति राष्ट्र के लिए बलिदान भी देना जानता है। वेबिनार में डॉ. रितिका बवेजा ने कोरोना संक्रमण के दौरान मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए लोगों को मानसिक रोगों के लक्षणों के बारे मे बताया। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. देवेन्द्र पाठक ने इस वेबिनर को मॉडरेट किया। अंत में योग विभाग के डीन डा. एनपी गिरी ने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. पुनीत गोयल को वेबिनार सीरीज मे योग विभाग को यह वेबिनार आयोजित करने का अवसर प्रदान करने आभार प्रस्तुत किया। इसके अलावा डा. गिरधर, डा. अनिल, डा. मनीषा पन्नु, डा. सुनील, तेजसिंह व अन्य साथी तकनीकी साथियों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner