Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रांजल सिघवा ने पांचवीं यूथ नेशनल बाक्सिग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 09:34 PM (IST)

    क्षेत्र के गांव सिघवा खास की बेटी प्रांजल सिघवा ने यूथ बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

    Hero Image
    प्रांजल सिघवा ने पांचवीं यूथ नेशनल बाक्सिग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

    संवाद सहयोगी, नारनौंद : क्षेत्र के गांव सिघवा खास की बेटी प्रांजल सिघवा ने यूथ बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप एसआरएम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी चेन्नई में 5 से 11 जुलाई तक आयोजित की गई। जिसमें देश के सभी राज्यों से मुक्केबाजों ने भाग लिया था। रोहतक के इंडस पब्लिक स्कूल में 21 से 25 जून को आयोजित प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया था। फिलहाल वह यूनिवर्सल बाक्सिग अकैडमी हिसार में कोच राजेश श्योराण से प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रांजल के पिता संदीप कुमार पंचकूला सीआईडी में एएसआई के पद पर तैनात हैं। जबकि मां सुदेश गृहिणी हैं। दोनों ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में उसकी पूरी स्पॉट की है। प्रांजल सिघवा ने इसका श्रेय अपने कोच राजेश श्योराण व वीरेंद्र डांगी के साथ-साथ अपने माता-पिता व दादा-दादी को भी दिया है। कोच राजेश श्योराण व वीरेंद्र डांगी ने बताया कि प्रांजल सिघवा में गजब की प्रतिभा है। महज 6 साल के खेल करिअर में प्रांजल ने अनेक उपलब्धियां हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। अगर वह इसी प्रकार कठिन परिश्रम करती है तो वह दिन दूर नहीं जब वह ओलिंपिक में भी पदक अपने नाम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादा रामफल व दादी सुमाती देवी ने कहा पौती पर गर्व है

    प्रांजल सिघवा के दादा रामफल व दादी सुमाती देवी ने कहा पौती पर उन्हें बहुत गर्व है। आज बेटियां बेटों से भी ज्यादा पदक जीतकर देश का मान बढ़ा रही है। उसकी प्रेरणा उसके चाचा विकास यादव हैं। वह तीन बार के ओलंपियन हैं। उनसे ही बाक्सिग की प्रेरणा उसको मिली। हमारी इच्छा है कि हमारी पौती व‌र्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाए।

    ये उपलब्धियां की हासिल

    63वें नेशनल स्कूल बाक्सिग 2017, देहरादून, उत्तराखंड में स्वर्ण

    64वें नेशनल स्कूल बाक्सिग 2018, गुवाहाटी, असम में स्वर्ण

    प्रथम सब जूनियर बाक्सिग 2018, नागपुर, महाराष्ट्र में स्वर्ण।

    पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018, दिल्ली में सिल्वर

    पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019, पुणे, महाराष्ट्र में सिल्वर।

    दूसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2020, गुवाहाटी, असम में कांस्य।

    चौथी राष्ट्रीय जूनियर बाक्सिग चैंपियनशिप 2021, सोनीपत, हरियाणा में स्वर्ण।

    एशियन बाक्सिग चैंपियनशिप 2021, दुबई, यूएई में गोल्ड।

    जार्डन, अम्मान में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य