Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ सुसाइड करने की बात कहकर पूनम ने काट ली थी ब्लेड से कलाई, घबराहट में पंकज किया ये काम

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:39 PM (IST)

    विवाहिता पूनम की हत्या मामले में पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि वह पूनम को पिछले पांच छह साल से जानता था और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। वह पूनम क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिरसा पुलिस की गिरफ्त में पुनम का हत्यारोपित।

    सिरसा, जागरण संवाददाता। सिरसा जेजे कालोनी निवासी विवाहिता पूनम की हत्या मामले में शहर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित पंकज को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस वारदात में प्रयुक्त ब्लेड व उस समय आरोपित द्वारा पहने कपड़े बरामद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित बोला रात को वापस छोड़ने आया था, पूनम बोली साथ करेंगे सुसाइड

    पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि वह पूनम को पिछले पांच छह साल से जानता था और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। रविवार शाम को वह पूनम को लेकर गया था। उसका पति जोनी बार बार उसे व पूनम को फोन कर रहा था। जिसके बाद वह आधी रात को पूनम को उसके घर छोड़ने के लिए आया था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि जेजे कालोनी में पहुंचने पर पूनम ने कहा कि दोनों एक साथ सुसाइड करेंगे। इसके बाद वे एक खाली मकान में गए जहां पूनम ने खुद की कलाई को ब्लेड से काट लिया।

    आरोपित दो दिन के रिमांड पर , पुलिस बरामद करेगी वारदात में प्रयुक्त ब्लेड व खून से सने कपड़े

    कलाई से खून बहने लगा तो वह घबरा गया। उसने सोचा कि अगर पूनम बच गई तो वह उसका नाम ले देगी। इसके बाद उसने ब्लेड से पूनम का गला रेत दिया और वहां से भाग गया। शुरूआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित पंकज नशा इत्यादि करता है। उसके पिता की कालोनी में करियाणा की दुकान है। वह भी दुकान पर आता था, जिसके बाद उसकी पूनम से जान पहचान हो गई।

    जांच अधिकारी के अनुसार

    आरोपित पंकज को दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित पंकज ने स्वीकारा है कि उसने ब्लेड से गला रेत कर पूनम की हत्या की थी। रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त ब्लेड तथा आरोपित द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए जाएंगे।

    -- बनवारी लाल, शहर थाना सिरसा प्रभारी।