Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Sihag Husband Death: दूसरे पहलवान ने भी माना, हमारी सफेद पाउडर से ही बिगड़ी थी हालत

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 10:36 AM (IST)

    रवि ने बताया कि वह और अजय नांदल 27 अगस्त को सोनू के जन्मदिन पर मिले थे। इसके बाद वह तीनों कार में बैठकर पार्टी कर रहे थे। इससे पहले वह तीनों सफेद पाउडर लेकर आए थे। थोड़ी देर बाद ही हालत बिगड़ने लगी थी। फिर वह अखाड़े में पहुंचे।

    Hero Image
    कामनवेल्थ मेडलिस्ट पूजा सिहाग के पति अजय नांदल की मौत के मामले में दूसरे पहलवान के भी बयान दर्ज हुए

    जागरण संवाददाता, रोहतक : कामनवेल्थ मेडलिस्ट पूजा सिहाग के पति अजय नांदल की मौत 10 दिन बाद मंगलवार को पहलवान रवि को जांच में शामिल कर बयान दर्ज किए गए। जो इस प्रकरण के बाद से ही दिल्ली के अस्पताल में भर्ती था। पुलिस के अनुसार, रवि ने बताया कि वह और अजय नांदल 27 अगस्त को सोनू के जन्मदिन पर मिले थे। इसके बाद वह तीनों कार में बैठकर पार्टी कर रहे थे। इससे पहले वह तीनों सफेद पाउडर लेकर आए थे। थोड़ी देर बाद ही हालत बिगड़ने लगी थी। फिर वह अखाड़े में पहुंचे। जहां पर कुछ देर के लिए रूके और फिर अजय की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां पर अस्पताल में पहुंचने के बाद रवि की हालत भी खराब हो गई थी। इस मामले में सोनू के पहले ही बयान हो चुके हैं, लेकिन अब पुलिस सोनू और रवि के बयान का मिलान करेगी। सोनू के दोबारा से फिर बयान लिए जाएंगे। इसमें देखा जाएगा कि दोनों के बयान एक जैसे है या फिर उसमें कोई अंतर है। हालांकि देर रात तक रवि से पूछताछ चल रही थी। क्योंकि इस मामले में अजय नांदल के पिता ने रवि के खिलाफ केस दर्ज करा रखा है कि उसने अजय को नशे की ओवरडोज दी थी।

    सफेद पाउडर की भी जांच शुरू, कई रडार पर

    रवि और सोनू के बयान होने के बाद सफेद पाउडर को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। यह सफेद पाउडर क्या था इस बारे में गहनता से छानबीन की जा रही थी। पता किया जा रहा है कि वह किस व्यक्ति से यह पाउडर लेकर आए थे और वह व्यक्ति कौन है। पुलिस के रडार पर कई लोग आए हैं। जिन्हें जांच में शामिल कर पूछताछ की जाएगी।

    यह था मामला

    गढ़ी बोहर गांव निवासी कामनवेल्थ मेडलिस्ट पूजा सिहाग के पति पहलवान अजय नांदल की 27 अगस्त को मौत हो गई थी। जिस समय हालत बिगड़ी उस वक्त अजय अपने दोस्त पहलवान रवि और हिसार के सुल्तानपुर निवासी सोनू के साथ था। बाद में इन दोनों की हालत भी बिगड़ गई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोनू के कुछ दिन पहले बयान हो गए थे, जबकि मंगलवार को रवि के बयान दर्ज किए गए है। जो तभी से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती था।

    ---अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहलवान रवि को थाने में बुलाकर उसके बयान दर्ज किए गए। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पता किया जा रहा है कि वह कहां से सफेद पाउडर लेकर आए थे, जिससे उनकी हालत बिगड़ी।

    - हरपाल सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन