Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस जल्द विशेष अदालत में करेगी चालान पेश, मुनमुन दत्ता व युविका चौधरी के केस की जांच जारी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 12:08 PM (IST)

    हांसी पुलिस युवराज सिंह के मामले में जल्द ही चालान पेश करेगी। मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। अन्य दो सेलिब्रिटीज के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया जल्द ही जांच पूरी कर इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ विशेष अदालत में अपनी अंतिम रिपोर्ट चालान पेश करेंगे।

    Hero Image
    हिसार की विशेष अदालत से युवराज के साथ साथ मुनमुन दत्त व युविका चौधरी को भी लेनी होगी नियमित जमानत

    जागरण संवाददाता, हिसार : अनुसूचित जाति समुदाय के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता, ओम शांति ओम फिल्म से लाइमलाइट में आई अभिनेत्री युविका चौधरी के लिए गले की फांस बन गया है। हांसी पुलिस युवराज सिंह के मामले में जल्द ही चालान पेश करेगी। इस मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। अन्य दो सेलिब्रिटीज के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच पूरी कर इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ विशेष अदालत में अपनी अंतिम रिपोर्ट चालान पेश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिवक्ता रजत कलसन ने बताया कि जिस दिन हांसी पुलिस इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत के जज के सामने चलान या अंतिम रिपोर्ट पेश करेगी तब इन सेलेब्रिटीज़ को भी अदालत में पेश होकर अपनी नियमित जमानत हासिल करनी पड़ेगी। इसके बाद इन तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत में अलग-अलग ट्रायल शुरू होंगे और अगर इनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो इन तीनों सेलिब्रिटीज को एससी-एसटी एक्ट की धारा के तहत पांच साल तक की सजा सुनाई जा सकती हैं।

    हालांकि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमें को खारिज कराने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तथा मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। लेकिन हाइकोर्ट ने युवराज सिंह को एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर में राहत देने से इंकार कर दिया और इसी तरह मुनमुन दत्ता को भी सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। एफआइआर खारिज करने की उनकी याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने जून 2020 में तथा मुनमुन दत्ता और युविका चौधरी ने मई 2021 में अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद नेशनल अलायंस फ़ार दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन ने इनके खिलाफ हांसी के थाना शहर में अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराए थे।

    ----युवराज सिंह के मामले में जल्द ही तय प्रक्रिया पूरी करके चालान पेश किया जाएगा। अन्य के मामलों में अभी जांच जारी है। जांच पुरी करने के बाद चालान पेश किया जाएगा।

    डीएसपी विनोद शंकर, हांसी पुलिस।