पुलिस ने दादा काला पीर मठ की सुरक्षा बढ़ाई, मुख्य गेट पर पुलिस तैनात
संवाद सहयोगीनारनौंद दादा काला पीर मठ कोथ कलां के महंत योगी शुक्राई नाथ प्रेस कॉन्फ्रें
संवाद सहयोगी,नारनौंद : दादा काला पीर मठ कोथ कलां के महंत योगी शुक्राई नाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी जान का खतरा बताया था इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए मठ की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। वही मठ की चारों तरफ पुलिस गश्त भी कर रही है। मठ के महंत योगी शुक्राई नाथ ने बताया कि कुछ शरारती तत्व पिछले काफी दिनों से मुझ को मारने की साजिश रच रहे हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन को लिखित में शिकायत दे दी है तो पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मठ के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। वही पूरे गांव में गश्त की जा रही है। कुछ शरारती तत्वों के नाम पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने मठ के मुख्य गेट पर दो पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। मेरी सुरक्षा के लिए भी दो गनमैन पहले से ही तैनात हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।