Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए 9 राज्यों की पुलिस ने साधा संपर्क, 5 दिन के रिमांड के दौरान जुड़ी और कई कड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Thu, 22 May 2025 10:04 PM (IST)

    पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से नौ राज्यों की पुलिस ने संपर्क किया है। ज्योति ने इन राज्यों की यात्रा की थी ...और पढ़ें

    Hero Image
    ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए नौ राज्यों की पुलिस ने हिसार पुलिस से साधा संपर्क।

    सुरेश सहारण, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जांच एजेंसी के अलावा नौ राज्यों की पुलिस ने भी हिसार पुलिस से संपर्क साधा है। ये उन राज्यों की पुलिस है जहां पर ज्योति ने ट्रैवल किया था और वहां की वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया अकांउट पर शेयर की थी। वहां की लोकल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुलिस को पांच दिन के रिमांड के बाद जांच में कई और कड़ियों का पता चला है। पुलिस अब इन कड़ियों को जोड़ कर जो नाम सामने आएंगे उसे भी पूछताछ में शामिल करेगी। जानकारी के अनुसार शहर के न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने अपने ट्रैवल के दौरान देश के कई राज्यों के शहरों की यात्रा की थी।

    वह राजस्थान में भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर गई थी वहां की वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर की थी। इसके अलावा जम्मू एंड कश्मीर में पहलगाम, गुलमर्ग और कश्मीर की यात्रा की थी। वहां की वीडियो भी बनाकर शेयर की थी।

    अपने स्तर पर जानकारी जुटा रही पुलिस

    दिल्ली की कई वीडियो शेयर की है। उत्तर प्रदेश में अयोध्या, वाराणसी व वृंदावन यात्रा की वीडियो अपलोड की थी। उड़ीसा में पूरी की वीडियो डाली थी। बिहार की भी यात्रा की थी। पश्चिम बंगाल में कोलकाता शहर का भ्रमण कर वहां की वीडियो अपलोड की थी। पंजाब में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, अटारी बार्डर की वीडियो भी डाली। इन राज्यों की लोकल पुलिस ने हिसार पुलिस से संपर्क किया है। वहां की पुलिस भी अपने स्तर पर जानकारी जुटा रही है।

    कई और कड़ियां जुड़ीं

    आरोपित ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई और कड़ियों को जोड़ा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी का नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस फोरेंसिक लैब से लैपटाप और मोबाइल के डाटा कर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। अभी तक कुछ डाटा ही पुलिस को मिल चुका है।

    ज्योति इन देशों की कर चुकी है यात्रा आरोपित ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान, चीन, भूटान, नेपाल, इंडोनेशिया, दुबई, बांग्लादेश व थाईलैंड आदि देशों की यात्रा कर चुकी है और वहां की वीडियो भी अपने इंटरनेट अकाउंट पर शेयर की थी।