पीएनबी ने लगाया ऋण मुक्ति शिविर, समझौता योजना की दी जानकारी
जागरण संवाददाता, हिसार : पंजाब नेशनल बैंक के अंचल कार्यालय चंडीगढ़ के उप महाप्रबंधक केब
जागरण संवाददाता, हिसार : पंजाब नेशनल बैंक के अंचल कार्यालय चंडीगढ़ के उप महाप्रबंधक केबी ¨सह ने बैंक के मंडल कार्यालय का दौरा किया। दौरे के दौरान मंडल प्रमुख नीरा कटारिया ने अध्यक्षता की। इस दौरान मंडल कार्यालय में एक ऋण मुक्ति शिविर लगाया गया। इसमें ऋणियों को एक विशेष समझौता योजना के तहत एकमुश्त राशि जमा करवाने पर भारी छूट के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में ऋणियों के गैर निष्पादित (एनपीए) हो चुके खातों का समाधान किया गया। हिसार, सिरसा व फतेहाबाद की विभिन्न शाखाओं से आए हुए ऋणियों की समस्याओं को सुनकर तथा छूट प्रदान करके मौके पर ही उनके गैर निष्पादित खातों में वसूली की गई। शिविर में 150 से भी अधिक खातों में लगभग एक करोड़ रुपये के समझौता प्रस्ताव मंजूर किए गए।
उप महाप्रबंधक केबी ¨सह ने कहा कि आर्थिक विकास में बैंक सब के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखा जाता है कि साधारण से साधारण व्यक्ति को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। अत: ये उधारकर्ताओं का दायित्व है कि समयानुसार बैंक का पैसा वापस किया जाए, ताकि भविष्य में उन्हें ऋण लेने में कोई परेशानी न हो तथा अधिक से अधिक लोगों को आवश्यकतानुसार ये सुविधा प्राप्त हो जाए। ¨सह ने वसूली एजेंसियों से बातचीत की तथा बैंक में बढ़ रहे एनपीए की समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैंकों में एनपीए की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। बैंक में एनपीए बढ़ता है तो लोगों को ऋण मिलने में कठिनाई होती है। बैंक का बहुत सा पैसा एनपीए के रूप में फंसा होता है और ऋण न मिलने पर नए व्यवसाय शुरू करने में कठिनाई आती है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके अतिरिक्त जमाकर्ताओं का बैंक पर विश्वास भी कमजोर हो जाता है। अत: इस समस्या का निवारण करना अनिवार्य है। वर्तमान में पीएनबी ने 25 करोड़ रुपये तक की समझौता राशि वाले गैर निष्पादित ऋण (एनपीए) खातों के लिए एक विशेष वन टाइम समझौता योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत 90 दिनों के भीतर समझौता राशि जमा करवा कर खाते का निपटान किया जा सकता है। केबी ¨सह ने मंडल कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ भी बातचीत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।