पीएम मोदी आज हिसार और यमुनानगर में चार परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत, अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट का करेंगे उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के हिसार और यमुनानगर में पांच बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें हिसार-अयोध्या के बीच नई कॉमर्शियल फ्लाइट और एयरपोर्ट टर्मिनल भवन शामिल हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित दिन बताया है। इस दौरे को भाजपा की दलित वोट बैंक साधने की कोशिश भी माना जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही सोमवार यानी आज हिसार और यमुनानगर में पांच बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बाबा साहब की जयंती पर हरियाणा आने की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलित समाज के लोगों ने भाजपा का खुलकर साथ दिया है।
अम्बेडकर जयंती पर कल का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है।https://t.co/S7dmOTUErm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2025
हिसार-अयोध्या के बीच शुरू होगा कॉमिर्शियल फ्लाइट
भाजपा ने इस समर्थन के लिए दलित समुदाय का आभार जताने को प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा बुलाया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा है, "आंबेडकर जयंती पर सोमवार का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित होगा।"
पीएम ने लिखा, "सुबह करीब सवा 10 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कॉमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर को यमुनानगर में कई परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रम हैं, जिनका शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री हिसार व यमुनानगर में रैलियां भी करेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।