Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी आज हिसार और यमुनानगर में चार परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत, अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट का करेंगे उद्धाटन

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:08 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के हिसार और यमुनानगर में पांच बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें हिसार-अयोध्या के बीच नई कॉमर्शियल फ्लाइट और एयरपोर्ट टर्मिनल भवन शामिल हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित दिन बताया है। इस दौरे को भाजपा की दलित वोट बैंक साधने की कोशिश भी माना जा रहा है।

    Hero Image
    हिसार में एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही सोमवार यानी आज हिसार और यमुनानगर में पांच बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बाबा साहब की जयंती पर हरियाणा आने की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलित समाज के लोगों ने भाजपा का खुलकर साथ दिया है।

    हिसार-अयोध्या के बीच शुरू होगा कॉमिर्शियल फ्लाइट

    भाजपा ने इस समर्थन के लिए दलित समुदाय का आभार जताने को प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा बुलाया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा है, "आंबेडकर जयंती पर सोमवार का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित होगा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने लिखा, "सुबह करीब सवा 10 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कॉमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर को यमुनानगर में कई परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रम हैं, जिनका शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री हिसार व यमुनानगर में रैलियां भी करेंगे।"

    यह भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti: अब डॉ अंबेडकर नगर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन