Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati: हिसार की पिंकी गोयल ने KBC में जीते छह लाख 40 हजार रुपये, अमिताभ बच्चन ने सौंपा चेक

    हरियाणा के हिसार की निवासी पिंकी गोयल ने कौन बनेगा करोड़पति शो में छह लाख 40 हजार रुपये जीते हैं। वे केबीसी के इस 15वें सीजन में चयन होने के बाद हॉट सीट पर 12 वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई और इसके बाद पिंकी ने गेम को वहीं क्विट कर दिया। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने चेक सौंपा।

    By chetan singhEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 27 Sep 2023 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    हिसार की पिंकी गोयल ने KBC में जीते छह लाख 40 हजार रुपये

    हिसार, संवाद सहयोगी। Himachal Contestant in KBC कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में चयन होने के बाद हॉट सीट (KBC Hot Seat)  पर पहुंची आदमपुर की बेटी व हिसार निवासी पिंकी गोयल ने छह लाख 40 हजार रुपये जीते हैं। केबीसी के इस 15वें सीजन में पहुंची पिंकी गोयल ने आदमपुर के आदर्श हाई स्कूल से 10वीं तथा एफजीएम राजकीय महाविद्यालय से बीएससी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंकी गोयल ने ये बताया

    37 वर्षीय पिंकी गोयल ने बताया कि वह बचपन से ही कौन बनेगा करोड़पति शो देखती आई है। आदमपुर में माता-पिता के साथ शो देखा करती थी। शादी के बाद भी शो देखना नहीं छोड़ा। गांव छानी बड़ी निवासी किरोड़ीमल से शादी के बाद पिंकी गोयल कुछ सालों से हिसार के सेक्टर-14 में रह रही हैं। पिंकी की एक बेटी है और पति किरोड़ीमल प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस में काम करते हैं। अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए 12.50 लाख रुपए के 12वें सवाल का सही जवाब पता न होने के चलते पिंकी ने गेम को वहीं क्विट कर दिया।

    बिग बी ने दिया 6 लाख 40 हजार का चेक

    केबीसी की हॉट सीट पर बैठने वाली पिंकी को 11 सवालों के सही जवाब देने पर बिग बी ने अपने हाथ से छह लाख 40 हजार का चेक दिया। शो के बाद पिंकी ने कहा कि केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात करना उनके जीवन का सबसे शानदार पल था। इसे वह जीवनभर नहीं भूल सकती।

    ये भी पढ़ें:- Bir Billing ही नहीं, हिमाचल में इस जगह भी होती है रोमांचक Paragliding; टूरिस्ट उठा रहे आनंद