सीडीएलयू में पीएचडी की हुई प्रवेश परीक्षा, 92 पीएचडी की सीटों के लिए कल होगा परिणाम घोषित
सीडीएलयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के सीवी रमन भवन में सुबह व दोपहर के सत्र में परीक्षा आयोजित हुई। पीएचडी की 92 सीटों का सोमवार को परिणाम घोषित होगाl पीएचडी के लिए 642 विद्यार्थियों ने आवेदन किया हुआ था
जागरण संवाददाता, सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के सीवी रमन भवन में सुबह व दोपहर के सत्र में परीक्षा आयोजित हुई। पीएचडी की 92 सीटों का सोमवार को परिणाम घोषित होगाl पीएचडी के लिए 642 विद्यार्थियों ने आवेदन किया हुआ था पीएचडी में एडमिशन के लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब पीएचडी में दाखिला लेकर अलग-अलग विषयों पर शोध करने का सपना पूरा हो सकेगा। कोरोना के चलते लगभग सभी जगहों पर प्रवेश परीक्षा लेने में दिक्कतें आ रही थीं।
-गहनता से हुई जांच
विश्वविद्यालय में पीएचडी की परीक्षा को लेकर सुबह से विद्यार्थियों की भीड़ लगने लगी सुबह के सत्र में पीएचडी की परीक्षा विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा सुबह के सत्र में अंग्रेजी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, कामर्स, अर्थशास्त्र, लोकप्रशासन, ला, बिजनेस अकेडमी, कंप्यूटर साइंस की परीक्षा आयोजित हुई। जबकि दोपहर के सत्र में फिजिक्स, बायोलाजी में बाटनी, कैमिस्ट्री, ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान, फूड साइंस एंड टेक्नोलाजी, गणित, एजुकेशन, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा हुई।
--आगे ये रहेगा शेड्यूल
विश्वविद्यालय की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 फरवरी को घोषित होगा। इसी के साथ 23 फरवरी व 24 फरवरी को इंटरव्यू एवं काउंसलिग होगी। जबकि 24 फरवरी को डिस्पले आफ मेरिट लिस्ट जारी होगी। एडमिशन मिलने वालों को 24 फरवरी से 27 फरवरी तक फीस जमा करवानी होगी। विश्वविद्यालय द्वारा 28 फरवरी को वेटिग लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में एडमिशन मिलने वालों को एक मार्च तक फीस जमा करवानी होगी।
---
विश्वविद्यालय में 92 पीएचडी की सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई है। परीक्षा का सोमवार को परिणाम घोषित किया जाएगा
प्रो. राजकुमार सलार, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू, सिरसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।