Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में मनीषा की मौत मामले में प्रदर्शन कर रहे थे लोग, पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया

    भिवानी के लोहारू में शिक्षिका की मौत के मामले में प्रदर्शन कर रहे 30 युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये युवा जिनमें कुछ लड़कियां भी शामिल थीं शिक्षिका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। फव्वारा चौक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सिविल लाइन थाने पहुंचाया। युवाओं का आरोप है कि आईजी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पर उन्हें जबरन हटाया गया।

    By Subhash Chander Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:39 PM (IST)
    Hero Image
    शिक्षिका की मौत के मामले में प्रदर्शन कर रहे 40 लोग पुलिस हिरासत में

    जागरण संवाददाता, हिसार। भिवानी के लोहारू क्षेत्र में शिक्षिका की मौत के मामले में बस स्टैंड से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे 30 युवाओं को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनमें चार से पांच लड़कियां भी शामिल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका की मौत के मामले में कई युवा हाथों में शिक्षिका को न्याय दिलाने का बैनर लेकर जा रहे थे। लेकिन जब ये लोग फव्वारा चौक पर पहुंचे तो पुलिस इन युवाओं को दो गाड़ियों में भरकर सिविल लाइन थाना पुलिस ले गए।

    युवाओं ने बताया कि वे आईजी कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर शिक्षिका के परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन वहां पर पुलिसकर्मी आए और बोले कि यहां से उठ जाओ।

    युवाओं ने कहा कि वे नहीं उठेंगे। लेकिन इसी बात पर पुलिस वालों ने उनमें से करीब 40 युवकों को पकड़कर लिया और पुलिस की दो गाड़ियों बुला ली। इन गाड़ियों में भरकर पुलिस सिविल लाइन थाना में ले गई।

    इनमें महिला कांस्टेबलों ने चार से पांच लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि लोहारू क्षेत्र में शिक्षिका की मौत के मामले में पूरे प्रदेश में रोष प्रदर्शन कर न्याय की मांग की जा रही है।